पंतनगर विवि में ठेका कर्मियों को अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

पंतनगर, अमृत विचार। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों में वाह्य सेवादाता के माध्यम से कार्यरत (ठेका कर्मी) लगभग 3000 कर्मियों को अप्रैल से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। बृहस्पतिवार को जारी आदेश से ठेका कर्मियों में खुशी का माहौल है।
सक्षम अधिकारी की संस्तुति पर संयुक्त निदेशक श्रम कल्याण की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड शासन के श्रम अनुभाग की अधिसूचना के अनुसार 240 दिन पूर्ण दैनिक वेतन भेगी कर्मियों और विवि में मानव पूर्ति के लिए अनुबंधित बाह्य सेवादाता की ओर से कराए जा रहे विभिन्न कार्यों के लिए उपलब्ध कराए गए कर्मियों की मजदूरी दरें पुनरीक्षित की गई हैं।
पुनरीक्षित वेतन
--------------------------------------------------------------------------------------------------
श्रेणी वर्तमान मजदूरी प्रतिदिन पुनरीक्षित मजदूरी प्रतिदिन
--------------------------------------------------------------------------------------------------
श्रमिक, हेल्पर, पशु सेवक, बुल अटेंडेंट, स्वच्छक,
माली, कार्यालय कार्य, प्रयोगशाला परिचर, चैकीदार,
वार्ड ब्वाय व आया आदि। 381.24 476.57
ड्रेसर, मैशन, वायरमैन, मेट,बुक बाइंडर, पुस्तक सेवक,
पंपर कटिंग कार्य, आप्टिकल परिचारक, जैनिटर, डाक
वितरण, कुक, केयर टेकर, शोध कार्य सहायक, पेंशन सेल
सहायक व आयल मैन आदि। 392.66 490.88
डार्करूम सहायक, कंपाउंडर, जीराॅक्स कार्य, इलेक्ट्रीशयन,
एसबीए कार्य, जेएनटी कार्य, मीटर रीडर, लैब असिस्टैंट,
प्रक्षेत्र सहायक, मैकेनिक, डेटल सहायक, रिसर्च असिस्टैंट,
कारपेंटर, वेल्डर, प्रेस आपरेटर, प्लंबर, जनरेटर आपरेटर,
पंप आपरेटर, मिल्क रिकार्डर, चालक, लैब टेक्नीशियन आदि। 403.36 504.23
लिपिक, टंकण व डीपीए आदि
अ-इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त 412.16 515.23
ब-स्नातक या उच्च शिक्षा प्राप्त 420.74 525.96
आफसेट प्रिंटिंग, प्रोग्रामर, प्रोड्यूसर, कलाकार, वाडियो एडिटर,
प्रशिक्षण, मल्टीमीडिया डिजाइनर, आर्टिस्ट रिटेचर कम पेस्टर,
बायो एजेंट उत्पादक व डांस ट्रेनर आदि। 412.16 515.23
कनिष्ठ आशुलिपिक 429.51 536.92
कनिष्ठ लेखाकार 438.55 548.23
डाटा/लैब एनालिस्ट, टैली कार्य व स्टैटिकल असिस्टैंट आदि 455.93 569.96
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
-पूरे प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को प्रति पांच वर्ष पर वेतन पुनरीक्षण का नियम है। इसी क्रम में बीती 15 मार्च से प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का वेतन 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ पुनरीक्षित कर लागू किया गया। परंतु पंतनगर विवि के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को इससे वंचित कर दिया गया था। मैंने कृषिमंत्री गणेश जोशी और सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलकर इसे पंतनगर विवि में भी लागू करवा दिया है। इसके लिए सीएम धामी व कृषिमंत्री सहित कुलपति डॉ. एमएस चौहान व प्रशासनिक अधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं। कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि यह उनके प्रयास से हुआ है। जबकि हर पांच वर्ष पर सरकार न्यूनतम वेतन का पुनरीक्षण करते हुए उसमें 20 प्रतिशत की वृद्धि करती है।
राजेश शुक्ला, विवि प्रबंध परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक किच्छा।
पंतनगर विवि में ठेका कर्मियों की वेतन वृद्धि का मामला मैंने सदन में उठाया था, इसके बाद वेतन पुनरीक्षण हुआ है। जबकि पूर्व विधायक चार दिन पहले सोशल मीडिया में बयान दे रहे थे कि यह वेतन पुनरीक्षण मात्र कल कारखानों के लिए हुआ है और बेहड़ पंतनगर में अपने कार्यकर्ताओं से अपना स्वागत करवा रहे हैं। आज वह कह रहे हैं कि विवि में यह उनके प्रयासों से लागू हुआ है। वह झूठ बोल रहे हैं, उन्होंने अपने कार्यकाल में यह मुद्दा कभी उठाया ही नहीं था। मेरा प्रयास रंग लाया है, इसके लिए विवि के सभी ठेका कर्मियों को बधाई। मेरा प्रयास जारी रहेगा और ठेका कर्मियों के वेतन में आगे भी बढ़ोत्तरी करवाऊंगा।
-तिलकराज बेहड़, विधायक किच्छा