Kanpur: भागवत कथा कार्यक्रम में मां काली बने बच्चे से चली चाकू; किशोर की गई जान, नाबालिग पर रिपोर्ट दर्ज

Kanpur: भागवत कथा कार्यक्रम में मां काली बने बच्चे से चली चाकू; किशोर की गई जान, नाबालिग पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बभियांपुर गांव में बीते कई दिनों से भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। बुधवार की शाम देर रात बच्चों के बाल कलाकार देवी स्वरूप मां काली की झांकी निकल रहे थे, जिसमें चार-पांच बच्चे शामिल थे। इस बीच काली बने एक बच्चे ने भूत बने बच्चे के गर्दन पर चाकू रख दी और धोखे से ही गर्दन पर चाकू चल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

जबकि मृतक शिवम उर्फ सनी के पिता बबलू की तहरीर के आधार पर एक नाबालिग बच्चे व आयोजनकर्ता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। गांव में मौजूद पुलिस फोर्स ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट पंजीकृत कर ली गई है शेष आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की जरूरतों को पूरा करेगा आईआईटी; गंभीर बीमारियों पर होंगे शोध कार्य

 

ताजा समाचार