संभल : साहब! किसी से मोबाइल पर बात करती है पत्नी, मना करने पर मारपीट पर होती है उतारू...शिकायत लेकर थाने पहुंचा युवक

संभल/रजपुरा/अमृत विचार। अकसर देखने में आता है कि महिला ही पति से परेशान होकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाती है। लेकिन, रजपुरा थाना क्षेत्र में अलग ही मामला सामने आया है। क्षेत्र का एक युवक जब पत्नी की हरकतों से परेशान हो गया तो थाने पहुंचकर तहरीर दे डाली। युवक ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
थाना क्षेत्र के गांव चंदूनगला में अजब-गजब मामला सामने आया है। गांव निवासी गुड्डू ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। युवक ने कहा कि उसकी पत्नी हमेशा मोबाइल पर बात करती रहती है। किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में है। जब वह पत्नी से मना करता है तो मारपीट पर उतारू हो जाती है। पत्नी से परेशान युवक ने पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर सर्विसांस पर लगवाने और कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल की जाएगी।
ये भी पढ़ें : नाबालिग से जिस्म फरोशी कराने में दिल्ली के कोठा संचालक दंपति गिरफ्तार, 50 हजार में किया था सौदा