कासगंज: रोडवेज डिपो में हाई वोल्टेज ड्रामा, चालक ने जहर खाकर दी जान देने की कोशिश

कासगंज: रोडवेज डिपो में हाई वोल्टेज ड्रामा, चालक ने जहर खाकर दी जान देने की कोशिश

जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती विषाक्त का सेवन करने वाला चालक

कासगंज, अमृत विचार। सोमवार की देर शाम रोडवेज के चालक ने गांव में जहर खाया तो मंगलवार को कासगंज डिपो में हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। जिला अस्पताल में पति को भर्ती कर पत्नी ने पहले थाने में तहरीर दी और फिर रोडवेज कार्यालय पर पहुंचकर एआरएम पर पति के उत्पीड़न का आरोप लगाया। 

रोडवेज बस संचालन की एवज 15 हजार रूपये का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। दिन भर परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। 

विषाक्त का सेवन सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव बरौदा निवासी ईशेंद्र ने किया है। ईशेंद्र की पत्नी सिंटू ने आरोप लगाया है कि उनका पति रोडवेज में चालक है, लेकिन एआरएम आाए दिन उत्पीड़न करते हैं। पति भरगैन से दिल्ली के बीच रोडवेज की बस संख्या यूपी 81-4057 चलाते हैं, लेकिन पिछले दिनों एआरएम ओमप्रकाश ने उन्हें बस के संचालन से हटा दिया। 

एआरएम के ओर से पुन: ड्यूटी पर भेजने के लिए 15 हजार रूपये की मांग की जा रही थी। रूपये न देने पर नौकरी से निकालने की धमकी दे रहे थे। इसी के चलते उनके पति ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। पत्नी ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। इधर रोडवेज के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि एआरएम के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे वे किसी का उत्पीड़न न कर सकें। 

दबी जुबां से गुस्से में थे चालक 
रोडवेज के चालक- परिचालक गुस्से में थे, लेकिन वे खुलकर एआरएम का विरोध नहीं कर पा रहे थे। नाम न छाने की शर्त पर दो चालकों ने बताया कि एआरएम आए दिन उत्पीड़न करते हैं। उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। 

मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। कुछ दिन पहले चालक ने बस से दुर्घटना कर दी थी और मेरे साथ कार्यालय में अभद्र व्यवहार भी किया। मुझ पर दबाव बनाने के लिए यह आरोप लगाया जा रहा है।- ओउम प्रकाश सिंह, एआरएम 

अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। अब मामला संज्ञान में आया है। पूरे प्रकरण की जानकारी करने के बाद जांच कराई जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।- सत्येंद्र कुमार, आरएम अलीगढ़ मंडल

 

ये भी पढे़ं- कासगंज: प्रेक्षकों ने बूथों का निरीक्षण कर जानी संवेदनशीलता, मतदान दिवस को लेकर तैयारियों का लिया जायजा 

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर