लोकतंत्र के पर्व में आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका,लखनऊ में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील
By Mangal Singh
On

लखनऊ अमृत विचार । भाजपा लखनऊ महानगर लोकसभा चुनाव में लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत पश्चिम विधानसभा में न्यू हैदरगंज वार्ड तृतीय के साथ कैंट विधानसभा भोलाखेड़ा में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, राज्यसभा सदस्य अशोक बाजपाई,महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, पार्षद विनोद यादव, पार्षद प्रतिनिधि शिवपाल सवरिया, विजय भुर्जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष ने महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में 54 हजार करोड़ के विकास कार्यों पर विस्तृत जानकारी दिया साथ ही 20 मई को बड़ी संख्या में मतदान को प्रेरित किया लोकतंत्र के पर्व में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका है इस दिन आप अपने नाते रिश्तेदार, पड़ोसियों को मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करें यह उत्सव 5 वर्ष में एक बार आता है जिसमें हम सबकी जनभागी अवश्य रहे।
उक्त सभाओं में शिव सरस्वती मन्दिर सेवा समिति अध्यक्ष जितेंद्र निगम, महामंत्री धीरज मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अनुराग दीक्षित, सचिन देवल, आशीष श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, शशि राय, राधा शुक्ला, प्रतिभा मिश्रा, प्रगति मिश्रा, रीता वर्मा, शुभांगी निगम, निकिता, जुनेजा के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।