पीलीभीत: हरियाली बढ़ाने को रोपे जाएंगे 36.61 लाख पौधे, गड्ढे खुदाई का कार्य शुरू...जानिए किस विभाग को मिला कितना लक्ष्य

पीलीभीत: हरियाली बढ़ाने को रोपे जाएंगे 36.61 लाख पौधे, गड्ढे खुदाई का कार्य शुरू...जानिए किस विभाग को मिला कितना लक्ष्य

पीलीभीत, अमृत विचार। धरती पर हरियाली के लिए इस वर्ष जनपद को 36,61,700  पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया है।  वन विभाग सहित  27 अन्य विभागों को विभागवार लक्ष्य भी आवंटित किया गया है। सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का रोपण करेंगे।

हरियाली को बढ़ावा देने के लिए हर साल ही जिले में अभियान चलाकर पौधरोपण किया जाता है। शासन की ओर से इस बार जनपद को 36,61,700  पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए 27 विभागों को अलग-अलग लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस बार वन विभाग 2.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक  पौधरोपण के लिए गड्‌ढे की खुदाई की जा चुकी है। वहीं पौधरोपण के लिए नर्सरी में पौध भी तैयार की जा रही है। सामाजिक वानिकी प्रभाग के प्रभारी डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि जिन 27 विभागों को पौधरोपण की जिम्मेदारी दी गई है उन्हें पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी है।  अब सामाजिक वानिकी प्रभाग ने इन सभी विभागों से गड्ढा खुदाई से संबंधित सूचनाएं मांगी है।

इस बार 65 हजार कम पौधे लगाने का मिला लक्ष्य
गत वर्ष शासन द्वारा जिले को 37,27,237 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था। सामाजिक वानिकी मुताबिक लक्ष्य के सापेक्ष जिले भर में 37,89,195 पौधे लगाए गए थे। यह दीगर बात है कि देखभाल न होने के कारण कुछ पौधों का नामोनिशान ही मिट चुका है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 65,337 कम पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

विभागवार दिए गए लक्ष्य की स्थिति
विभाग/लक्ष्य
वन विभाग/250000
पर्यावरण विभाग/116000
ग्राम्य विकास विभाग/1992000
राजस्व विभाग/167000
पंचायती राज विभाग/203000
आवास विकास विभाग/9000
औद्योगिक विभाग/10000
नगर विकास/36000
लोक निर्माण विभाग/22000
जल शक्ति विभाग/22000
रेशम विभाग/23000
कृषि विभाग/390000
पशुपालन विभाग/9000
सहकारिता विभाग/8820
उद्योग विभाग/17000
ऊर्जा विभाग/6860
माध्यमिक शिक्षा/12000
बेसिक शिक्षा/20000
प्राविधिक शिक्षा/8000
उच्च शिक्षा/31000
श्रम विभाग/5500
स्वास्थ्य विभाग/14000
परिवहन विभाग/5200
रेलवे/16000
रक्षा विभाग/9000
उद्यान विभाग/247000
गृह विभाग/12320

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नरमुंड की शिनाख्त को बरेली के दंपति का नाखून, बाल और ब्लड का लिया सैंपल, मुरादाबाद लैब में होगी DNA जांच

ताजा समाचार

UP weather: लखनऊ समेत कई शहरों में छाई बदली, जताई जा रही बारिश की सम्भावना 
अररिया और मधेपुरा सीट के राजद प्रत्याशी पिता की विरासत आगे ले जाने के लिये चुनावी समर में उतरेंगे
लखीमपुर-खीरी: कोटेदार ने बाजार में बेच दिया गेहूं-चावल और चीनी, रिपोर्ट दर्ज 
बरेली: हम माफिया का राम नाम सत्य करेंगे, आप पीएम के हाथ मजबूत करें- मुख्यमंत्री योगी
रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक सरकार की तरफ से दर्ज मुकदमों की जांच, जल्द होगा हासन MP की लोकेशन का खुलासा
Kanpur Fire: लोहा मंडी में चमड़ा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग...धुएं की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख बाहर निकले लोग