बाराबंकी में बार एसोसिएशन चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद 

अध्यक्ष महामंत्री सहित इक्कीस अलग अलग पदों पर प्रत्याशियों ने लड़ा चुनाव 

बाराबंकी में बार एसोसिएशन चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद 

बाराबंकी,अमृत विचार। महीने भर से चल रहे बार एसोसिएशन चुनाव का शोर आखिरकार मतदान के बाद बुधवार को सकुशल सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में दो हजार एक सौ बारह मतदाताओं में से उन्नीस सौ पचासी मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह दस बजे से ही अध्यक्ष महामंत्री व इक्कीस अलग अलग पदों पर उन्नयासी प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों के साथ अपने पक्ष में अधिवक्ता से वोट करने की अपील करते रहे। काफी गहमा गहमी के बीच शाम पाँच बजे चुनाव लड़ रहे सभी पदों के प्रत्त्यसियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों मे बंद हो गया।

हालांकि सुबह जरूर मतदान की प्रक्रिया धीमी रही, लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ता रहा मतदान में भी तेजी देखी गयी। शुरुआती एक घंटे मे महज 219 वोट ही पड़ सके। एक बजते बजते 911 वोट पड़ चुके थे। लंच के बाद मतदाताओं मे काफी उत्साह देखा गया और वोट डालने के लिए लंबी लंबी कतार दिखाई देने लगी। डोपहर 3 बजे तक 1461 वोट पोल हो चुके थे। यह क्रम 5 बजे तक चलता रहा। मतदान की समाप्ति तक 1985 मतदाताओं ने अपना मत प्रायोग किया। जबकि 127 मतदाता वोट डालने ही नहीं
 
मुख्य चुनाव अधिकारी जुबेर अंसारी ने बताया कि मत पेटियों को सील मुहर कर सुरक्षित रखा गया है। 2112 मतदाताओं में से 1985 वोट ही पोल हुए हैं। चुनाव पूरी पारदर्शिता ओर शुचिता के साथ सम्पन्न कराया गया है। 

सुबह 9 बजे से परिणाम आने तक चलेगी मतगणना
चुनाव अधिकारी मुरलीधर त्रिवेदी व अजय श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को मतगणना प्रारम्भ होकर परिणाम आने तक जारी रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं।

ये भी पढ़ें -सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर बने फर्जी अकांउट, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

बरेली: करंट की चपेट में आने से युवक की गई जान, परिवार में मचा कोहराम
पीएम और सीएम की अगुवाई में हुए ऐतिहासिक फैसले, सतीश शर्मा बोले- भाजपा सरकार में कांवरियों पर की जा रही पुष्प वर्षा
Unnao News: लेखपाल से कहो दो.. दे, हम बाद में शासन से दिलवा देंगे, सत्ताधारी विधायक का ऑडियो हुआ वायरल
जुलाई या अगस्त में अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगे शाहरुख खान, बोलो- मुझे महसूस हुआ कि मैं थोड़ा...
हरदोई: नशा तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, मुठभेड़ में SI और कांस्टेबिल‌ ज़ख्मी
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में Unnao का प्रदेश में 9 वां स्थान...1 से 30 मार्च तक डीएम व सीडीओ के मार्ग दर्शन में हुआ संचालित