लखनऊ के विद्यालयों के समय में हुआ परिवर्तन, डीएम ने जारी किए निर्देश 

लखनऊ के विद्यालयों के समय में हुआ परिवर्तन, डीएम ने जारी किए निर्देश 

लखनऊ। लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश जारी करते हुए राजधानी लखनऊ में संचालित सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया है। डीएम ने निर्देश जारी करते हुए कक्षा 12 तक के सभी सरकारी गैर सरकारी प्राइवेट विद्यालय के समय में परिवर्तन किया है। डीएम के निर्देशों के तहत 25 अप्रैल 2024 से यह सभी विद्यालय सुबह 7:30 से दोपहर 1:00 तक संचालित होंगे। ‌

गुरुवार से लागू होगा आदेश 
डीएम के निर्देश जारी होने के बाद गुरुवार से सभी विद्यालय डीएम द्वारा निर्धारित समय के अनुसार ही संचालित होंगे। यह आदेश लगातार बढ़ रहे तापमान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भी उत्तर प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में आने वाले कक्षा 1 से लेकर 8 तक के परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया था। इसके बाद स्थिति विद्यालय सुबह 7:30 से 1:00 तक ही संचालित होंगे। राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी पड़ रही है। लगातार बढ़ रहे तापमान को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुविधा के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं।

ताजा समाचार

रायबरेली को जागीर समझने वालों को अमेठी ने नकार दिया, ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर बोला हमला
संभल : 'कांग्रेस की सरकार बनने पर राम मंदिर का फैसला पलट देंगे राहुल गांधी', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लगाया आरोप
संतकबीरनगर: जमीनी विवाद में गोली चलने से युवक गंभीर रूप से घायल, हमलावरों ने 2 मोटरसाइकिलों में लगाई आग 
'घर जाओ, टीवी देखना...झारखंड में नोटों के पहाड़ देखने को मिल रहे हैं', नबरंगपुर में PM मोदी का विपक्ष पर हमला
हरिद्वार: पहले युवती का गला रेता फिर नहर में कूद कर ली आत्महत्या
हल्द्वानी: जंगलों की आग से मुनस्यारी हेली सेवा अभी भी ठप, पिथौरागढ़ और चंपावत सेवा हुई बहाल