Bareilly: घरों में गूंजेगी शहनाई, बेटियों के हाथ होंगे पीले...सरकार देगी 5500 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है। एक साल बाद फिर से कन्या विवाह सहायता योजना के आवेदन शुरू हो गए हैं। इसमें पंजीकृत श्रमिकों को बेटी के विवाह के लिए सरकार की तरफ से 55 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।

दरअसल, वेबसाइट में खराबी की वजह से वर्ष 2024 में योजना के तहत पंजीकरण होना बंद हो गए थे। इससे करीब 200 श्रमिकों की बेटियों के पैसे अटक गए थे। विभागीय अफसरों के अनुसार अब योजना के तहत पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। वहीं, पिछले साल के लंबित 180 आवेदनों की भी जांच की जाएगी।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम अवतार शर्मा के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक का विभाग में पंजीकरण होना जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन के समय पंजीकृत श्रमिक की बेटी की शादी के कार्ड के साथ लड़के पक्ष की शादी का कार्ड भी जरूरी है। जिसके लिए प्रधान या पार्षद से भी सत्यापन रिपोर्ट के साथ आधार कार्ड और उम्र के लिए किसी दस्तावेज का होना आवश्यक है। बताया कि वर्ष 2017 से 2023 तक 7 हजार 985 श्रमिकों की बेटियों को योजना का लाभ दिया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बेकरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जलकर राख हुए लाखों के सांचे और मशीनें

संबंधित समाचार