पिथौरागढ़: चमोली रोड में हुआ हादसा... खाई में गिरी जीप, 4 की मौत 4 घायल
On
पिथौरागढ़, अमृत विचार। जिला मुख्यालय के चमाेली रोड में सोमवार तड़के एक जीप खाई में गिर गई जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
घायलों का उपचार चल रहा है। इस हादसे में पवन कुमार (37) पुत्र जगत राम, अंगद कुमार उम्र (30) पुत्र जगत राम, कैलाश राम उम्र (42) पुत्र सोबन राम, अजय कुमार उम्र (31) पुत्र होशियार राम की मौत हो गई है ये सभी डूंगरी रावल पिथौरागढ़ के निवासी हैं।