Unnao News: राहगीरों की प्यास बुझाने वाले अधिकांश हैंड पंप बने शोपीस...लोग पानी खरीदकर पीने को हो रहे मजबूर

वर्षों से खराब पड़े हैंड पंप खोते जा रहे हैं अस्तित्व

Unnao News: राहगीरों की प्यास बुझाने वाले अधिकांश हैंड पंप बने शोपीस...लोग पानी खरीदकर पीने को हो रहे मजबूर

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में राहगीरों को पेयजल मुहैया कराने वाले अधिकांश हैंड पंप खराब पड़े हैं। वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा अभी तक प्याऊ का संचालन नहीं शुरू कराया जा रहा है। इससे लोगों को मजबूरी में हलक तर करने के लिये पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। कोर्ट-कचहरी सहित अन्य कामकाज निपटाने शहर पहुंचने वालों को प्यास बुझाने पर होने वाला खर्च काफी कष्टकारी साबित होता है।

बता दें कि अब शासन नगर पालिका परिषद को शहरी क्षेत्र के लिये हैंड पंप नहीं आवंटित करता है। इससे सीमा क्षेत्र में विकसित हो रही आबादियों में पाइप लाइन का विस्तार न होने तक पालिका हैंड पंप नहीं स्थापित करा पा रही है, क्योंकि शहर को अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत शामिल किये जाते ही शासन ने नये हैंड पंप आवंटित करना बंद कर रखा है। 

पहले स्थापित किये जा चुके हैंड पंप को पालिका रीबोर भी नहीं करा रही है, जिससे एक बार पानी देना बंद करने वाले तमाम हैंड पंप दोबारा उपयोगी नहीं बनते हैं। शहर से होकर गुजरने वाली लखनऊ-कानपुर रोड, हरदोई रोड, एसपी आफिस-कब्बाखेड़ा रोड, आईबीपी चौराहा-हुसैननगर रोड व छोटा चौराहा-लोकनगर मार्ग पर दशकों पूर्व स्थापित किये गये तमाम हैंड पम्प खराब पड़े हैं, लेकिन पालिका इनकी मरम्मत (रीबोर) नहीं करा रही है।

इन मार्गों पर स्टैंड पोस्ट का भी अभाव है। वहीं पालिका प्याऊ भी संचालित नहीं करा रही है। गर्मी के दिनों में कड़क धूप कुछ ही देर में राहगीरों का गला सुखाने लगती है, जिसे तर करने के लिये लोगों को बिना जेब हल्की किये पानी नहीं नसीब होता है। 

पाउच में भरे 200 एमएल पानी के लिये राहगीरों को तीन रुपए खर्च करने पड़ते हैं, जबकि 10 रुपए की छोटी बोतल भी पानी की प्यास नहीं बुझा पाती है। गांवों से कामकाज के संबंध में शहर पहुंचने वालों के लिये पानी मद पर रकम खर्च करना रास नहीं आता है।

पालिका के जलकल अवर अभियंता विवेक वर्मा यांत्रिक रूप से खराब हैंड पंपों की मरम्मत कराये जाने का दावा करते हैं। उन्होंने बताया कि रीबोर का कार्य शासन की ओर से बजट प्राप्त होने पर ही कराया जा सकता है। शासन स्तर से आवंटन होने पर नये हैंड पंप स्थापित कराये जायेंगे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: क्राइम ब्रांच व चमनगंज पुलिस उलझी, कुख्यात पिच्चा भागने में कामयाब, लोग बोले- पुलिस ने की मदद