लखीमपुर-खीरी: देशी शराब की दुकान पर बैठे युवक ने आबकारी टीम को लाठी लेकर दौड़ाया, हाथापाई की कोशिश

लखीमपुर-खीरी: देशी शराब की दुकान पर बैठे युवक ने आबकारी टीम को लाठी लेकर दौड़ाया, हाथापाई की कोशिश

DEMO IMAGE

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: शहर में देशी शराब की दुकान का निरीक्षण करने गई आबकारी टीम को दुकान में बैठे एक युवक ने लाठी लेकर दौड़ा लिया। टीम के साथ हाथापाई करने की कोशिश की। किसी तरह से मौके पर जमा हुए लोगों ने बीच बचाव कर शांत कराया। आबकारी निरीक्षक सदर क्षेत्र एक ने आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। 

चौथे चरण में जिले की खीरी और धौरहरा लोकसभा सीट का चुनाव होना है। यहां 13 मई को मतदान होगा। आबकारी निरीक्षक सदर क्षेत्र एक अवधेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वह शुक्रवार की देर शाम से हेड कांस्टेबल राम सिंह, मोहम्मद दानिश, सिपाही श्री राम के साथ दुकानों का औचक निरीक्षण कर रहे थे। 

टीम रात करीब नौ बजे निघासन रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान पर पहुंची तो वहां आसपास कुछ लोग शराब पी रहे थे। टीम ने उन्हें आसपास शराब पीने से मना किया और दुकान चेक करने के बाद इसी रोड पर स्थित दूसरी अंग्रजी शराब की दुकान पर पहुंच गई। आबकारी निरीक्षक के मुताबिक टीम इसी बीच हेड कांस्टेबल राम सिंह के मोबाइल पर एक कॉल आई। 

कालर ने धमकी देते हुए कहा कि तुम लोग मेरी दुकान पर क्यों आए और अभद्रता करने  लगा। हेड कांस्टेबल के बताने पर टीम दोबारा देशी शराब की दुकान पर वापस पहुंची। टीम को आते देख सेल्समैन के साथ बैठे एक युवक गाली गलौज करते हुए लाठी लेकर टीम की तरफ दौड़ा और हाथापाई की कोशिश करने लगा। किसी तरह से टीम ने अपना बचाव किया।

 इस दौरान तमाम लोग एकत्र हो गए और हस्तक्षेप कर किसी तरह से मामले का शांत कराया। उन्होंने बताया कथित युवक अपना नाम दिलीप सिंह निवासी शिव कालोनी और खुद को दुकान का मैनेजर बता रहा था, लेकिन दुकान स्वामी ने आरोपी को दुकान का मैनेजर होने से साफ इंकार किया है। आबकारी इंस्पेक्टर ने आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि जांच चल रही है।

ताजा समाचार

Fatehpur Accident: तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही कार में जा घुसी; हादसे में बाइकसवार की मौत
लखीमपुर खीरी: बच्चे न होने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, देवर ने की छेड़छाड़...रिपोर्ट दर्ज
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को करेंगे संबोधित, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
Loksabha Elections 2024: कांग्रेस ने खत्म किया सस्पेंस...राहुल गांधी रायबरेली से तो किशोरीलाल शर्मा अमेठी से लड़ेंगे चुनाव 
मुरादाबाद: छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास, परिजनों ने बचाया
History of May 3rd : तीन मई को ही भारत की पहली फीचर फिल्म हुई थी प्रदर्शित, जानें आज का इतिहास