Paris Olympic : घुटने की चोट के कारण मुरली श्रीशंकर पेरिस ओलंपिक से बाहर, होगी सर्जरी

Paris Olympic : घुटने की चोट के कारण मुरली श्रीशंकर पेरिस ओलंपिक से बाहर, होगी सर्जरी

नई दिल्ली। लंबी कूद के दिग्गज खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ट्रेनिंग के दौरान घुटने की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए हैं और उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी जिसके कारण वह पूरे 2024 सत्र में नहीं खेल पाएंगे। एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने 2023 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 8.37 मीटर के प्रयास से रजत पदक जीतते हुए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को शंघाई/सुझोउ और दोहा में क्रमश: 27 अप्रैल और 10 मई को लगातार दो डाइमंड लीग प्रतियोगिता के साथ अपने सत्र की शुरुआत करनी थी लेकिन मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान उन्हें चोट लगी और उनका ओलंपिक में हिस्सा लेने का सपना टूट गया। 

श्रीशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, दुर्भाग्य से, यह बुरे सपने की तरह लगता है लेकिन यह हकीकत है, मेरा पेरिस ओलंपिक का सपना टूट गया है। उन्होंने कहा, मुझे मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान घुटने की चोट लगी और परीक्षण तथा परामर्श के बाद, यह फैसला किया गया कि मुझे सर्जरी कराने की जरूरत होगी।

श्रीशंकर ने कहा, अपने पूरे जीवन में, मेरे अंदर प्रतिकूल परिस्थितयों का सामना करने का साहस रहा है, उन स्थितियों को स्वीकार करना जिसे मैं बदल नहीं सकता। उन चीजोंमें सकारात्मक नतीजा हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना जहां मैं कर सकता हूं। पिछले साल जून में श्रीशंकर तीसरे स्थान पर रहकर डाइमंड लीग प्रतियोगिता में शीर्ष तीन में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय बने थे। हालांकि वह बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग दौर से बाहर होने से निराश थे लेकिन हांगझोउ में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतकर जोरदार वापसी की। 

श्रीशंकर ने कहा, जिंदगी अजीब पटकथाएं लिखती है और कभी-कभी इसे स्वीकार करने और आगे बढ़ने में साहस होता है। मैं यही करूंगा। उन्होंने कहा, मेरी वापसी का सफर उसी क्षण शुरू हो गया जब मेरे घुटने में चोट लगी। यह रास्ता लंबा, कठिन होने वाला है और मेरे से बहुत कुछ छीन लेगा। बॉस्केटबॉल के दिग्गज कोबे ब्रायंट को अपना आदर्श मानने वाले श्रीशंकर ने कहा, अच्छी बात यह है कि मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है। मैं इससे निपट लूंगा क्योंकि मांबा मानसिकता का यही मतलब है। शब्द ‘माम्बा मानसिकता’ लॉस एंजिल्स लेकर्स स्टार की जीवन और प्रतिस्पर्धा के प्रति मानसिकता और सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है। 

ये भी पढ़ें : अवसाद, कम खाने से वजन घटने की वजह से लिया संन्यास, मेग लैनिंग ने किया खुलासा

ताजा समाचार

बिहार लोकसभा चुनाव: सिवान में अवध बिहारी चौधरी राजद उम्मीदवार बने, शहाबुद्दीन की पत्नी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी
Auraiya Fire: कूड़े के ढेर में लगी आग, धुएं से सांस लेना हुआ दुश्वार
अयोध्या: भगवान राम लला के करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल पर बोला हमला कहा-यह भ्रमित और भ्रष्ट पार्टी की स्थिति है 
बाहुबली धनंजय रिहा: काले रंग की 26 गाड़ियों के काफिले संग जौनपुर रवाना, पहचान थी 9777 
जम्मू - कश्मीर में सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क...पाकिस्तान में रह रहे सभी सात आतंकी
Banda News: ऑनलाइन खसरा जारी नहीं होने से किसान परेशान...किसान सेवक जयराम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र