हल्द्वानी: स्मैक की लत के लिए नशे के इंजेक्शन बिकवा रहे तस्कर

हल्द्वानी: स्मैक की लत के लिए नशे के इंजेक्शन बिकवा रहे तस्कर

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस के हत्थे चढ़े एक पैडलर ने नशा तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। लोकल तस्करों ने नशेड़ियों की फौज खड़ी कर ली है। जिनके जरिये ये नशा बिकवाते हैं और बदले में इन्हें स्मैक देते हैं। बनभूलपुरा पुलिस को ऐसे ही एक बड़े स्थानीय तस्कर का पता लगा है। 

बनभूलपुरा पुलिस ने केमू स्टेशन के पास से तुलसीनगर पॉलीशीट निवासी विवेक कुमार पंत पुत्र दिनेश चन्द्र पंत को गिरफ्तार किया है। विवेक के पास से भारी मात्रा में नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पूछताछ में विवेक ने बताया कि वह स्मैक का लती है, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं होते कि वह स्मैक खरीद सके।

वह अकसर बनभूलपुरा स्थित ताज चौक के पास रहने वाले सलीम से स्मैक लाता था। सलीम ही उसे नशे के इंजेक्शन बेचने के लिए देता था। इंजेक्शन बेचकर जब वह वापस लौटता था तो बदले में सलीम उसे पीने के लिए स्मैक देता था। सलीम इंजेक्शन के साथ स्मैक भी बेचता था। पता लगा कि बनभूलपुरा में ऐसे कई तस्कर हैं जो नशे के आदी लोगों को नशा बेचने के लिए इस्तेमाल करते हैं।