रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ 83.49 प्रति डॉलर पहुंचा

रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ 83.49 प्रति डॉलर पहुंचा

मुंबई। रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.49 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में तेजी और अमेरिकी डॉलर के अपने ऊंचे स्तर से पीछे हटने से स्थानीय मुद्रा को बल मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.49 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की बढ़त दर्शाता है। 

रुपया मंगलवार को 83.61 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। ‘राम नवमी’ के अवसर पर बुधवार को मुद्रा बाजार बंद थे। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.88 पर कारोबार कर रहा था। 

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.33 प्रतिशत चढ़कर 87.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,468.09 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

यह भी पढ़ें- 24 अप्रैल को हो सकता है मानव रहित गगनयान मिशन का द्वितीय परीक्षण, जानिए इसरो ने क्या कहा?

ताजा समाचार

करीब 80 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जांच में कुछ नहीं मिला: पुलिस 
IPL 2024: हार्दिक पांड्या और MI के खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन...मैच के दौरान धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना
शाहजहांपुर: सिर पर पोल गिरने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों का हंगामा, शव को पोस्टमार्टम ले जाने से किया इनकार
लोकसभा चुनाव 2024: रात के अंधेरे में मतदान के प्रति प्रेरित करेंगे नपा के 30 कूड़ा कलेक्शन वाहन
Unnao News: गर्मी शुरू होते ही अस्पतालों में मरीजों की भीड़...अस्पतालों में लगी लाइनें, इस तरह के आ रहे मरीज
शाहजहांपुर: नीतिका की हैंगिंग से मौत...शरीर पर चोट के निशान, पति समेत 12 लोगों पर FIR