कथा सुनने से कष्टों का नाश होता है, सातवें दिन मानस कथा में राम बनवास कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर 

कथा सुनने से कष्टों का नाश होता है, सातवें दिन मानस कथा में राम बनवास कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर 

जौनपुर। जौनपुर जिले के खेतासराय क्षेत्र के गोलाबाजार स्तिथ रामलीला मैदान में चल रही रामचरित मानस एवं श्रीमद्भागवत कथा के सातंवे दिन राम बनवास कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए । इस मौक़े पर कथावाचक डॉ अजय कुमार तिवारी ने श्रीराम केवट संवाद सुनाते हुए कहा कि रामकथा सबको प्रसन्न करने वाली और कष्टों को नाश करने वाली ही कथा है उन्होंने कहा कि श्रीराम के बताए हुए मार्ग पर चलने से जीवन मे सफ़लता के रास्ते खुलते हैं। 

कथावाचक ने कही ये बात

श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण पं. अखिलेश चन्द्र मिश्र ने कराते हुए कहा कि गोवर्द्धन उठाकर भगवान श्रीकृष्ण ने इन्द्र का अभिमान दूर किया और ब्रजवासियों को अपनी पूजा का फल प्राप्त कराया। मिश्र ने बताया कि प्रभु मेवा माखन मिश्री का भोग बाद में लगाते हैं अभिमान का भोग पहले लगाते हैं। इसलिए मनुष्य को अभिमान से सर्वदा बचना चाहिए। इस मौक़े पर प्रमुख रूप से रूपेश गुप्ता, भृगुनाथ जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल,रवि कुमार बरनवाल,आनंद जायसवाल,अनिल कुमार उपाध्याय समेत अन्य लोग शामिल रहे