Etawah: मुलायम को पुष्पांजलि अर्पित करके नामांकन को गईं डिंपल...अखिलेश बोले- लड़ाई लंबी, पीडीए ही एनडीए को हराएगा

इटावा में मुलायम को पुष्पांजलि अर्पित करके नामांकन को गईं डिंपल

Etawah: मुलायम को पुष्पांजलि अर्पित करके नामांकन को गईं डिंपल...अखिलेश बोले- लड़ाई लंबी, पीडीए ही एनडीए को हराएगा

इटावा, अमृत विचार। सपा  संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करके मैनपुरी लोकसभा से नामांकन कराने को सांसद डिंपल यादव रवाना हुईं। इससे पहले उन्होंने कुलदेवी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। सैफई स्थित आवास पर नवरात्र पर्व के चलते कन्या भोज कराया उसके बाद मुलायम सिंह यादव को नमन किया। 

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ एक कार में सवार होकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि पर जाकर उनको पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने सभी का आशीर्वाद मिलने का उत्साह के साथ भरोसा जताया। पूर्वाह्न सवा 11 बजे मैनपुरी के लिए रवाना हुईं। 

इस दौरान परिवार से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, अनुराग यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव,सहित परिवार की सभी सदस्यों के आलावा सपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। डिंपल यादव इस सीट से मौजूदा सांसद हैं। उनका मुकाबला प्रदेश की योगी सरकार में पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह से होगा। बसपा ने पूर्व घोषित प्रत्याशी को बदलकर  पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव को प्रत्याशी घोषित करके मुकाबला दिलचस्प कर दिया है।         
 
लड़ाई लंबी, पीडीए ही एनडीए को हराएगा : अखिलेश   

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पुष्पांजलि अर्पित करने आए पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया वार्ता करते हुए बसपा द्वारा प्रत्याशी बदले जाने पर हमला करते हुए कहा कि कौन किसके साथ है यह सब खुलकर सामने आ रहा है। पीडीए लंबी लड़ाई लड़ रहा है, यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लड़ा जा रहा है। जनता के बल पर पीडीए ही एनडीए को हराएगा।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मुलायम सिंह के करीबी नेता आज होंगे भाजपाई, सपा-कांग्रेस के कई कद्दावर भी समर्थकों के साथ होंगे शामिल