बरेली: पुलिस ने पकड़ी शराब की फैक्ट्री, दो लोग गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रामगंगा इलाके में कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। कुछ दिन पहले कच्ची शराब बेचते हुए एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर सुभाषनगर …
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रामगंगा इलाके में कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। कुछ दिन पहले कच्ची शराब बेचते हुए एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर सुभाषनगर पुलिस ने सोमवार सुबह दबिश देकर कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी के आदेश के बाद रामगंगा चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह हरकत में आ गए। सोमवार रात को उन्होंने मुखबिर की सूचना पर रामगंगा नदी के किनारे छापा मारा। नदी किनारे से उन्हें कुछ व्यक्ति कच्ची शराब बनाते मिले। जिसकी सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।
आरोपियों ने पूछने पर अपना नाम सुभाषनगर मिलक निवासी लेखराज व महेशपुरा ठाकुरान निवासी हरिराम बताया। पकड़े गये आरोपियों के पास से सुभाषनगर पुलिस को 100 लीटर कच्ची शराब समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी लेखराज व हरिराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है।