Farrukhabad: जल जीवन मिशन का सात लाख का सामान ले गए मजदूर, पीड़ित ने पांच के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

फर्रुखाबाद में जल जीवन मिशन का सात लाख का सामान मजदूर ले गए

Farrukhabad: जल जीवन मिशन का सात लाख का सामान ले गए मजदूर, पीड़ित ने पांच के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे पानी टंकी निर्माण कार्य के दौरान मजदूर करीब 7 लाख रुपये का सामान लेकर भाग गए। इसमें मिक्सर मशीन, जनरेटर, शटरिंग, सीमेंट, सरिया आदि सामान शामिल है। 

कार्य करा रही कंपनी के पार्टनर साइट पर पहुंचे, तब घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पांच मजदूरों के खिलाफ माल हड़पने, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जनपद कन्नौज के मोहल्ला बजरिया शेखाना निवासी मसूद अहमद ने बदायूं जिला के काशी दातागंज के अखिलेश, अरविंद, नरेंद्र, आयुष व बाबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा कि वह भारत कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म में पार्टनर हैं। वह अपनी फर्म में हैथवी कंस्ट्रक्शन एलएलपी से पेटी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करते हैं। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत रजीपुर में पानी टंकी का निर्माण कार्य मजदूर अखिलेश आदि से करवा रहे थे। 

साइट का सारा सामान अखिलेश के सुपुर्द था। इसमें मिक्सर मशीन का इंजन, जनरेटर, लिफ्ट मशीन, इंजन, चापसा मशीन, 10 क्यूप लोहे के, सीमेंट की 50 बोरी, 5 टन सरिया, सबमर्सिबल मोटर, 50 लोहे की शटरिंग प्लेट, 12 कॉलम फर्मा, गैस सिलिंडर चूल्हा आदि सामान जिसकी कीमत करीब सात लाख रुपये है। 19 मार्च की सुबह करीब 10 बजे वह साइट पर पहुंचा तो सामान नहीं था। 

अखिलेश से फोन पर बात की तो उसने कहा कि वह सामान ले आया है। हम लोगों का हिसाब कर दो, तब सामान वापस करेंगे। इसी के साथ वह गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। जबकि वह पूरी मजदूरी दे चुका है। 

सामान वापस न करने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। आरोपी डर गया और 21 मार्च को सामान वापस करने की बात कही। लेकिन अभी तक आरोपियों द्वारा सामान वापस नहीं किया गया। थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस पर जमानत लेने में अधिवक्ता समेत दो फंसे, FIR दर्ज