IPL 2024 : 40 ओवर में 549 रन, चौकों-छक्कों की जमकर हुई बारिश...पहली बार कई रिकॉर्ड तहस-नहस

IPL 2024 : 40 ओवर में 549 रन, चौकों-छक्कों की जमकर हुई बारिश...पहली बार कई रिकॉर्ड तहस-नहस

बेंगलुरू। आईपीएल 2024 के मैच नंबर 30 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच रिकॉर्डतोड़ मैच खेला गया। इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने। चौकों-छक्कों की जमकर बारिश हुई। आईपीएल इत‍िहास में पहली बार हुआ जब किसी एक मैच में 549 रन बने हों। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 287/3 का स्कोर खड़ा किया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 262/7 रन ही बना सकी। इस आईपीएल मैच में 40 ओवरों में 549 रन बने जो एक रिकॉर्ड है।

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर रन लूटे। 20 ओवर के बाद जब सनराइजर्स हैदराबाद की पारी रुकी तो स्कोर बोर्ड पर स्कोर तीन विकेट पर 287 रन था। यह आईपीएल के 17 साल में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर था। सनराइजर्स ने इसी सत्र में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक
सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियन ओपनर ट्रेविस हेड ने इस मैच में 41 गेंद पर 102 रन की पारी खेली। उन्होंने 39वीं गेंद पर शतक पूरा किया। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद 6 मैचों में चार जीत और दो हार के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं आरसीबी सात मैचों में एक जीत के साथ फि‍सड्डी टीम बनी हुई है। 

ये भी पढ़ें : IPL 2024: ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से SRH ने RCB को 25 रनों से हराया