अनूठी पहल: मम्मी पापा के साथ करिए वोटिंग, क्लास में मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स, मतदान केंद्र के बाहर लेनी होगी सेल्फी

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर DM नेहा शर्मा ने किया ऐलान

अनूठी पहल: मम्मी पापा के साथ करिए वोटिंग, क्लास में मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स, मतदान केंद्र के बाहर लेनी होगी सेल्फी

गोंडा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करने जा रहे युवा मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन अनूठी पहल लेकर आया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने ऐलान किया है कि जो छात्र छात्राएं पहली बार मतदाता बने हैं वह अगर इस बार अपने मम्मी पापा के साथ वोटिंग करने जाते हैं तो उन्हे उनकी परीक्षा में एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जायेंगे।

इसके लिए उन्हे अपने अभिभावकों के साथ मतदान केंद्र तक जाना होगा और वोट डालने के बाद मतदान केंद्र के बाहर सेल्फी लेकर उसे अपने स्कूल या कालेज को उपलब्ध कराना होगा। इसी सेल्फी के आधार पर संबंधित छात्र मतदाता को परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान के संचालन में जुटी हैं। प्रतिदिन नए नए जागरुरता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की तरफ से अब तक 15 हजार से ज्यादा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी जा चुकी है। 

डीएम अस बार ट्रांसजेंडर संवाद कर उनसे भी मतदान के लिए जागरुकता अभियान चलाने की अपील कर चुकी हैं। इसके अतिरिक्त गोण्डा मतदान लीग, हर घर सकोरा, मंगल दल प्रतियोगिता, रैली, नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी कड़ी में अब युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए एक्स्ट्रा मार्क्स देने की पहल की गयी है। 

मम्मी पापा का वोट बच्चे को दिलायेगा अतिरिक्त अंक

इस पहल का लाभ सिर्फ कालेज में पढाई कर रहे युवाओं को ही नहीं बल्कि स्कूली शिक्षा ले रहे बच्चों को भी मिलेगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे बच्चे जो अभी मतदाता नहीं हैं, उन्हें अपने मम्मी पापा को जागरूक करना होगा। उन्होंने सुनिश्चित करना होगा कि उनके मम्मी पापा आगामी 20 मई को मतदान अवश्य करें। मतदान करने के बाद अभिभावक बच्चे के साथ सेल्फी लेकर उसे उसके स्कूल को उपलब्ध करायेंगे। इली सेल्फी के आधार पर उसे अतिरिक्त अंक दिया जायेगा।  

BSA, डीआईओएस व LBS प्राचार्य को सौंपी जिम्मेदारी

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने इस पहल के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपी है। तीनों अफसर इसे अपने स्तर से प्रचारित कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।

पांचवें चरण में 20 मई के होना है मतदान अमृत अमृत विचार: जिले में लोकसभा चुनाव पांचवें चरण यानी 20 मई को होना है। गोण्डा में 25.30 लाख पंजीकृत मतदाता हैं। जिनमें 13.50 लाख पुरुष, 11.82 लाख महिलाएं और 94 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में जिले के 52.2 मतदाताओं ने वोट किया था।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: श्रीराम के तीर से प्रकट हुई थी माता, देवी बानगढ़ के नाम है ख्याति