हल्द्वानी: मतदान के बाद फिर शुरू होगी उपद्रवियों की तलाश
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। चुनाव की वजह से बनभूलपुरा हिंसा का प्रकरण लगभग थम गया है, लेकिन चुनाव बीतते ही पुलिस एक बार फिर एक्शन में दिखाई देगी। पुलिस ने कई लोगों को चिन्हित किया है, जो चुनाव बीतते ही गिरफ्तार किए जाएंगे।
बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में मलिक का बगीचा में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा भड़की थी।
उपद्रवियों ने पथराव, आगजनी, फायरिंग की और बनभूलपुरा थाने को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक समेत करीब सौ लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है।
जिसके बाद पुलिस चुनावी मोड में आ गई और उपद्रवियों की गिरफ्तारी रुक गई। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि चुनाव समाप्त होते ही फिर से बनभूलपुरा प्रकरण में आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। हालांकि इस मामले की जांच और उपद्रवियों का चिन्हिकरण लगातार जारी है।