बहराइच अग्निकांड: पांच मकान जले, दो मवेशियों की झुलसकर मौत-लाखों का हुआ नुकसान

बहराइच अग्निकांड: पांच मकान जले, दो मवेशियों की झुलसकर मौत-लाखों का हुआ नुकसान

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर क्षेत्र के दो गांवों में आग लगने से पांच मकान जलकर राख हो गए। वहीं दो बकरियों की जलकर मौत हो गई। राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की है।

पयागपुर थाना अन्तर्गत बाबागंज नेजाभार निवासी कादिर अली व ईशाद अली पुत्र इसहाक अली के मडहा में गुरुवार दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँच कर ग्रामवासियो की सहयता से आग पर काबू पाया गया। जब तक ग्रामवासी आग पर काबू पाते तब तक मड़हे में बंधी 2 बकरियां जल कर मर गयी।  दूसरी तरफ मंगराइच पुरवा सुनगा निवासी सहदेव तिवारी, धर्मराज, देवेंद्र पुत्र रामभवन तिवारी के छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। अग्निकांड में कपड़ा, बर्तन अनाज और अन्य सामान जल गया है। सभी खुले आसमान तले रहने को विवश हैं।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर