Kanpur: मतदान की तैयारी शुरू; ईवीएम में लगाए जाने लगे बैलेट पेपर, इंजीनियर ने चेक कीं मशीनें

Kanpur: मतदान की तैयारी शुरू; ईवीएम में लगाए जाने लगे बैलेट पेपर, इंजीनियर ने चेक कीं मशीनें

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता स्थित गल्लामंडी में रविवार से ईवीएम में बैलेट पेपर लगाने का काम चालू हो गया। रिटर्निंग अफसरों की मौजूदगी में डेल कंपनी से आए इंजीनियर ने ईवीएम चेक कीं। इसके बाद बैलेट पेपर लगाने का काम चालू हुआ। 
 
सरसैयाघाट स्थित वेयर हाउस से ईवीएम गल्लामंडी पहुंचाने में तीन दिन का समय लगा। शनिवार को दसो विधानसभा की ईवीएम मंडी पहुंच सकीं। इसके बाद मंडी में कमीशनिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। रविवार को ईवीएम में बैलेट पेपर लगाने से पहले इंजीनियर ने मशीनों का मिलान और फिर चेकिंग की। 

इसके बाद विधानसभावार रिटर्निंग ऑफिसरों की मौजूदगी में बैलेट पेपर लगाने का काम चालू हुआ। शुरूआत गोविंदनगर, बिठूर व कल्याणपुर विधानसभा की मशीनों से हुई। सीयू में पिंक पेपर सील लगाई गई। जिस पर इंजीनियर ने हस्ताक्षर किए। प्रत्याशी सेट करते समय सीयू, बीयू और वीवीपैट को जोड़ा गया। 

ईवीएम, बीयू, सीयू, बैटरी के नंबर दर्ज किए गए। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया ईवीएम की कमीशनिंग (बैलेट पेपर) की प्रक्रिया मंडी में तीन-चार दिन चलेगी। मतदान 13 मई को है। उससे एक दिन पहले ही ईवीएम को तैयार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: साइबर ठगों ने खाकी को भी नहीं छोड़ा; दरोगा को फोन कर लगाया चूना, खाते से उड़ाए इतने हजार रुपये

ताजा समाचार

अमेठी में 17 लाख 93 हजार मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, मतदान कल
Kanpur Crime: मोटे मुनाफे का दिया लालच...तेल कारोबारी से 73 लाख रुपये की ठगे, साइबर सेल में दर्ज कराई FIR
बाराबंकी: 20-20 राउंड कारतूस के साथ चुनावी ड्यूटी में मुस्तैद होंगे जवान, इन 10 पोलिंग बूथ को माना गया है असुरक्षित
Kanpur News: 46 डिग्री तापमान में बत्ती गुल, 49 मोहल्लों में मची हायतौबा...केस्को के सिस्टम को कोसते रहे लोग
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा 
Thailand Open 2024 : सात्विक-चिराग ने जीता थाईलैंड ओपन का खिताब, बोले- बैंकॉक हमारे लिए खास