बरेली: दरोगा के नोट गिनते हुए वीडियो की ASP क्राइम करेंगे जांच, SSP ने थाना प्रभारी को लगाई फटकार 

बरेली: दरोगा के नोट गिनते हुए वीडियो की ASP क्राइम करेंगे जांच, SSP ने थाना प्रभारी को लगाई फटकार 

बरेली, अमृत विचार: इज्जतनगर थाने में तैनात दरोगा के पैसे लेते हुए वायरल वीडियो की जांच होगी। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मामले की जांच एसपी क्राइम मुकेश चंद्र को सौंपी है। इस मामले में थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने दरोगा को क्लीन चीट दी थी। एसएसपी ने इस मामले में थाना प्रभारी को फटकार भी लगाई है। अब एसपी क्राइम की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

बता दें कि 46 सेकेंड के वायरल वीडियो में दरोगा रुपये गिनते दिख रहें हैं। उनके सामने सफेद कुर्ता पायजामा में एक व्यक्ति मोबाइल लिए खड़ा हुआ है। जिस कंम्प्यूटर कक्ष में दरोगा रुपये गिन रहे हैं, उससे ठीक सटा हुआ प्रभारी निरीक्षक का कक्ष है। व्यक्ति और दरोगा में कुछ बातचीत होती है और उसके बाद दरोगा के हाथ में रुपये पहुंचते हैं और वह गिनने लगते हैं। दरोगा पांच-पांच सौ रुपये के नोट गिनते हुए दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: मंत्री राकेश सचान ने की चुनाव पर चर्चा, बोले- बूथ को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी

ताजा समाचार