हरदोई: इंजेक्शन लगने के कुछ ही घंटों में बच्चे की हुई मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया यह आरोप
हरदोई। एक साढ़े तीन साल के बच्चे को बुखार आने पर निजी डाक्टर से उसका इलाज कराया गया। डाक्टर के इंजेक्शन लगाने कुछ ही घंटे बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसी डाक्टर ने दोबारा बच्चे को हाथ तक नहीं लगाया। उसके बाद घर वाले उसे सीएचसी ले गए, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला सुल्हाड़ा निवासी प्रदीप कुमार के एक साढ़े तीन साल का बेटा अभिराज और उससे छोटी एक बेटी है। दो दिन पहले अभिराज को बुखार आ गया था। शनिवार को प्रदीप और प्रदीप की पत्नी प्रतिमा उसे इलाज के लिए कस्बे में एक निजी डाक्टर के पास ले गए।
प्रदीप का कहना है कि डाक्टर ने इंजेक्शन लगाया और कुछ दवाएं दी। घर पहुंचते ही बच्चे की हालत बिगड़ गई। प्रदीप का आरोप है कि वह उसे लेकर उसी डॉक्टर के पास पहुंचा, जहां इलाज करना तो दूर उस डॉक्टर ने हाथ तक नहीं लगाया। उसके बाद वह उसे लेकर सीएचसी पहुंचा, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। गलत इलाज से मौत होने का आरोप लगने से पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया। उसने रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: पथराव करते हुए शहर में की गई हवाई फायरिंग, पड़ोसियों ने स्टेटस लगाने पर की पिटाई