अयोध्या: हनुमान गढ़ी के लड्डू व्यापारी खफा, बंद की दुकानें, सुबह से बिना प्रसाद दर्शन कर रहे भक्त, जानें वजह
अयोध्या। अयोध्या हनुमानगढ़ी मार्ग पर रेलिंग लगाए जाने से खफा लड्डू व्यापारियों ने दुकानें बंद कर रखी हैं। शनिवार होने के नाते दर्शन मार्ग पर भोर से ही भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। लड्डू की दुकानें बंद होने के कारण श्रद्धालुओ में भी निराशा है।
हलवाई एसोसिएसन के नंद गुप्ता ने पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हनुमानगढ़ी में रेलिंग लगाए जाने का विरोध करते हुए प्रसाद की दुकानें बंद कराई गई है। नई व्यवस्था से व्यापारियों का नुकसान हो रहा है।भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी ध्यान नही रखा जा रहा।
व्यापारी समाज की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग है कि स्थानीय व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखा जाए। व्यापारी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुबह चार बजे ही दुकानें खोल दी जाती थीं, लेकिन आज विरोध स्वरूप बंद रखी गई है।
अयोध्या:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 6, 2024
हनुमान गढ़ी के लड्डू व्यापारी खफा, बंद की दुकानें, सुबह से बिना प्रसाद दर्शन कर रहे भक्त pic.twitter.com/EaY33lr0GI
ये भी पढ़ें -Video: लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरू ने दी धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ तहरीर, लगाया ये बड़ा आरोप