बरेली: गेहूं लेकर पहुंचे किसानों का अफसरों ने किया स्वागत, सात केंद्रों पर हुई 393 क्विंटल की खरीद
बरेली, अमृत विचार। जिले में गुरुवार को सात केंद्रों पर बिक्री के लिए गेहूं लेकर पहुंचे किसानों का प्रभारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान 393 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई।
जिले में सात एजेंसियों के 136 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कमलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार को खाद्य विभाग के कुआडांडा, फरीदपुर और डेलापीर स्थित पांच केंद्रों पर 211 क्विंटल गेहूं और डेलापीर में यूपीएसएस के दो केंद्रों पर 182 क्विंटल गेहूं खरीदा किया। उन्होंने फरीदपर और डेलापीर मंडी में बने क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और किसानों से पूछा कि तौल के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
ये भी पढे़ं- बरेली: मुसलमानों के मुद्दे पर खुलकर बोलें राहुल गांधी- शहाबुद्दीन रजवी