पेड़ से टकराकर स्कूटी सवार युवक की हुई मौत

पेड़ से टकराकर स्कूटी सवार युवक की हुई मौत

सितारगंज: बसगर के आसपास रोड पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। 
बुधवार दोपहर एक बजे 20 वर्षीय विपलव दास पुत्र इंद्रजीत दास निवासी ग्राम उदयनगर थाना दिनेशपुर नई स्कूटी से सिरसा रोड से शक्तिफार्म की ओर आ रहा था। बसगर गांव के आसपास रोड पर उसकी तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गति अत्यधिक होने के चलते नई स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सामने से आ रही पिकअप भी युवक को बचाने के प्रयास में अन्य पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा फोन कर 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया। घायल को पहले शक्तिफार्म स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। युवक की हालत अत्यधिक गंभीर देखते हुये उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज के लिये रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।