बहराइच: बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर बकाया है 200 करोड़, इस योजना से बकाया जमा करने का प्रयास

तीन चरणों में बकाया जमा कर लाभ उठा सकते हैं उपभोक्ता

बहराइच: बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर बकाया है 200 करोड़, इस योजना से बकाया जमा करने का प्रयास
अधीक्षण अभियंता सत्य प्रकाश।

बहराइच, अमृत विचार। जिले के विद्युत उपभोक्ताओं का 200 करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है। इसकी वसूली के लिए कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे में एकमुश्त समाधान योजना के तहत विभाग बकाया जमा करवाने में लग गया है। इसकी शुरुआत 15 दिसंबर से जिले में होगी।

जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 4: 50 लाख बिजली उपभोक्ता है। यह कुल आबादी चौथाई भी नहीं है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन बकाया जमा करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया हो गया है। इसमें आम लोगों के प्राइवेट ऑफिस भी शामिल हैं। 

अधीक्षण अभियंता विद्युत सत्य प्रकाश ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं का काफी बकाया हो गया है। इसको जमा करवाने के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से वार्ता की गई है। बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देकर अधिक से अधिक बकाया जमा करवाया जाएगा। इसके लिए जिले भर के पंचायत भवन और कॉमन सर्विस सेंटर पर भी शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पहले शत प्रतिशत मिलेगी छूट
अधीक्षण अभियंता विद्युत सत्य प्रकाश ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से शुरू होगी। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। जो पहले चरण में बिजली बिल जमा करवाने के लिए आयेगा, उसे शत प्रतिशत छूट मिलेगी। दूसरे चरण और तीसरे चरण के लोगों में छूट कम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- बहराइच: शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, 8 लाख का नुकसान

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग