प्रतापगढ़: एसटीएफ की कस्टडी में लेने के बाद आरोपी के मौत की शुरू हुई मजिस्ट्रियल जांच

प्रतापगढ़: एसटीएफ की कस्टडी में लेने के बाद आरोपी के मौत की शुरू हुई मजिस्ट्रियल जांच

लालगंज/प्रतापगढ़, अमृत विचार। सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखहरा गांव मे एसटीएफ की कस्टडी में लिए गए लखहरा गांव के राजनाथ सिंह के पुत्र अजय प्रताप सिंह की इलाज के दौरान  मौत हो गई। मौत को लेकर परिजनों के आरोप के बाद मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। 

डीएम संजीव रंजन ने जांच लालगंज एसडीएम प्रवीण कुमार द्विवेदी को सौंपी है। डीएम के आदेश के तहत एसडीएम लालगंज प्रवीण कुमार द्विवेदी ने घटना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के बयान के लिए किसी संस्था अथवा व्यक्तियों को आवश्यक साक्ष्य की आवश्यकता के तहत  तहसील कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराये जाने को कहा है। 

ज्ञात हो कि लखनऊ के गोमती नगर थाने में मृतक अजय प्रताप सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के केस को लेकर एसटीएफ द्वारा मृतक के घर दबिश दी गयी थी। एसटीएफ की हिरासत में अचानक मृतक अजय सिंह की तबीयत बिगड गयी। 

इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे अजय की मौत हो गयी। मृतक अजय की मौत पुलिस के मुताबिक हार्ट अटैक से हुई थी। मामले में मृतक की पुत्री जान्हवी की तहरीर पर सांगीपुर थाने में दो महिला आरक्षी समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दहशत फैलाने के लिए व्यवसाई से मांगी थी 20 लाख की फिरौती, तीन गिरफ्तार

ताजा समाचार