Kanpur: 130 की रफ्तार फिर भी ट्रेन की छत पर कैसे सोता रहा युवक? अधिकारी भी हैरान, बोले ये...RPF व GRP की मुस्तैदी पर सवाल
कानपुर, अमृत विचार। हमसफर एक्सप्रेस की स्पीड 130 किमी प्रति घंटे है। ट्रेन की छत पर जहां दिलीप सो रहा था, वहां से 25000 वोल्ट की लाइन गुजरी है। इन हालात में आनंदविहार टर्मिनल दिल्ली से सेंट्रल स्टेशन तक छह घंटे का उसने सफर पूरा किया और उसकी नींद भी नहीं टूटी। यह कैसे संभव है। इस घटना से आरपीएफ व जीआरपी की मुस्तैदी की पोल खुली है। किरकिरी होने के बाद अब रेलवे के अधिकारी भी मान रहे हैं कि ऐसा संभव नहीं है। वह सेंट्रल स्टेशन पर ही एक्सप्रेस पर चढ़ा होगा।
बता दें कि ट्रेन नंबर 12572 गोरखपुर-आनंदविहार टर्मिनल सोमवार रात आंनद विहार से गोरखपुर जा रही थी। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर नौ पर अपने निर्धारित समय से दो मिनट पहले 12.48 बजे पहुंची। ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना होती, उससे पहले ही यात्रियों ने फतेहपुर बिंदकी के फिरोजपुर निवासी दिलीप कुमार को कोच नंबर बी-11 की छत पर लेटा देखा। इससे हड़कंप मच गया। ओएचई बंद कराकर दिलीप को नीचे उतारा गया। इसके बाद अधिकारियों ने माना कि दिलीप आनंदविहार दिल्ली में ही ट्रेन पर चढ़ा होगा।
वहीं से छत पर लेटकर आया है क्योंकि ट्रेन नॉनस्टाप है। दिलीप के बयान से आरपीएफ ने भी बता दिया कि दिल्ली से ही ट्रेन की छत पर चढ़ा था। अब रेलवे के अधिकारी ही कह रहे है कि यह संभव नहीं है। 130 की स्पीड में दिलीप एक मिनट नहीं सो सकता है। उस पर पांच, छह घंटे का सफर हो ही नहीं सकता। वह अगर उठकर बैठने की कोशिश करता तो हवा का झोंका उसे उड़ा देता। ऊपर से ढाई हजार वोल्ट की लाइन उसे खींच लेती।
एक दिन बाद चुस्त दिखी सुरक्षा व्यवस्था
रेलवे अधिकारियों के अनुसार आरपीएफ और जीआरपी प्रतिदिन पिकेट प्वाइंट बनाती है। जहां सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाते हैं। इसके साथ ही प्लेटफार्मों व आउटर पर गश्त होती है। रात में गश्त सख्त होती है। अगर ऐसा है तो दिलीप प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकते ही कैसे चढ़ गया। उक्त घटना के बाद दूसरे दिन मंगलवार को पूरी रात रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही।
सेंट्रल पर सुरक्षा कर्मियों के हत्थे चढ़ा चोर
मंगलवार रात सेंट्रल स्टेशन पर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया। रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी के संयुक्त अभियान में एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। पकड़ा गया बदमाश रायबरेली के नवाजगढ़, इन्हौना निवासी चांद (24) है। उसके पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वह ट्रेनों व प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों का मोबाइल, पर्स, जेवर आदि चोरी कर लेता है।
दिलीप आनंदविहार से ही चढ़कर आया है, ऐसा लग रहा है। वैसे भी जाको राखे साइयां मार सके न कोय।- डिप्टी सीटीएम, आशुतोष सिंह
यह संभव नहीं है कि 130 की रफ्तार में पांच से छह घंटे कोई सफर कर सके। वह उड़ जाता। दिलीप सेंट्रल पर ही ट्रेन पर चढ़ा है।- एसीएम, संतोष त्रिपाठी