केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बनीं अमेठी की वोटर, यहीं बनवाया है अपना घर  

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बनीं अमेठी की वोटर, यहीं बनवाया है अपना घर  

अमेठी, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में अपना घर बनवाने के बाद अब यहाँ की मतदाता भी बन गई हैं।  2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से यहाँ निवास करने का वादा किया गया था, जिसे उन्होंने पूरा किया है।  
 
स्मृति ईरानी ने 22 फरवरी 2021 को गौरीगंज तहसील क्षेत्र के मेदन मवई गांव में 11 बिसवा जमीन को आवास निर्माण के लिए खरीदी। 29 जुलाई 2021 को स्मृति ईरानी के पुत्र जोहर ईरानी ने यहां पर विधिवत भूमि पूजन कर आवास की आधारशिला रखी, जिसके बाद आवास बनकर तैयार हुआ। आवास बनवाने के बाद अब स्मृति ईरानी अमेठी की वोटर भी बन गई हैं। इसके पहले अमेठी से सांसद रहे रविंद्र प्रताप सिंह और डॉ. संजय सिंह के बाद स्मृति ईरानी तीसरी सांसद हैं जो अमेठी की वोटर बनी हैं।

22 फरवरी को किया था गृहप्रवेश
आवास बनने के बाद खिचड़ी भोज, होली मिलन, एकदिवसीय राम कथा के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और कारसेवकों का सम्मान कार्यक्रम इसी आवास पर आयोजित किया गया था। 22 फरवरी को उन्होंने इस आवास में गृह प्रवेश किया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए थे। अब स्मृति ईरानी अपने उसी गांव के बूथ की वोटर भी बन गई हैं। सांसद अब कंपोजिट विद्यालय लीला टिकरा पर अपना मतदान करेंगी। पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी 27 मुंबई उत्तर पश्चिम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से वोटर थीं।

अमेठी की जनता को मानती हैं परिवार
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी अमेठी को अपना परिवार मानती हैं। अमेठी परिवार के बीच रहने के लिए ही उन्होंने यहां अपना आवास बनवाया है। आवास बनने के साथ ही स्मृति ईरानी ने अमेठी से खुद को मतदाता बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। औपचारिकताएं पूरी होने के साथ ही वह अमेठी संसदीय क्षेत्र के गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के मेदन मवई गांव के 347 बूथ संख्या की मतदाता बन गई हैं। अमेठी से मतदाता बनने पर स्मृति ने खुशी जताते हुए इसे अपने जीवन की बड़ी उपलब्धि बताते हुए विश्वास जताया है कि इससे हमारे रिश्तों को अमेठी में और मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें -किलकारी भरे राम, घुटवन आवत... कुमाउनी कोकिला और बिरहा गायिका ने बांधा समां