पंचायत चुनाव में दो बच्चों और शिक्षा के आधार पर टिकट पर विचार: भूपेंद्र सिंह

बरेली,अमृत विचार। हरियाणा व असम समेत कुछ राज्यों ने पंचायत चुनाव में दो बच्चों से अधिक होने पर टिकट न देने और शैक्षिक योग्यता के आधार पर टिकट देने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश में भी इस पर विचार चल रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुझाव दिए गए हैं। अंतिम निर्णय …
बरेली,अमृत विचार। हरियाणा व असम समेत कुछ राज्यों ने पंचायत चुनाव में दो बच्चों से अधिक होने पर टिकट न देने और शैक्षिक योग्यता के आधार पर टिकट देने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश में भी इस पर विचार चल रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुझाव दिए गए हैं। अंतिम निर्णय सरकार को लेना है, इसलिये अभी इस पर ज्यादा ध्यान न देकर चुनाव में हर हाल में जीत पर ध्यान देने की जरूरत है। ये बातें प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मिनी बाईपास स्थित निर्मल रिसोर्ट में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित भाजपा की बरेली मंडल स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं के सवाल के जवाब में कहीं।
उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव जनवरी 2021 के बाद ही संभव हैं लेकिन चुनाव जीतने के लिए अभी से तैयारी करनी होगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, भाजपा के प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंशी व अन्य मौजूद रहे।
मंत्री ने कहा कि जिला पंचायत, ब्लॉक पंचायत और ग्राम पंचायत के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता रखी जाएगी। महिला और पुरुष के लिए अलग शैक्षिक योग्यता होगी। जाति के आधार पर भी शैक्षिक योग्यता अलग रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा मौजूदा दौर में सबसे बेहतर कालखंड में है लेकिन कई ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां भाजपा नहीं है। इस बार अधिक से अधिक सीटें पार्टी को जितानी हैं। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ चुनाव जीतने से ही नेता नहीं बन जाते हैं। मैं लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव हारा लेकिन आज मंत्री हूं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरा पार्टी व संगठन के प्रति समर्पण रहा है।’