बरेली: आज से 16 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित, चार ट्रेनें निरस्त और सात को किया गया रिशेड्यूल 

टोडरपुर स्टेशन पर होंगे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

बरेली: आज से 16 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित, चार ट्रेनें निरस्त और सात को किया गया रिशेड्यूल 

बरेली, अमृत विचार। आलमनगर-शाहजहांपुर रेलखंड के बीच टोडरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य बुधवार से शुरू होंगे। इसकी वजह से मुरादाबाद मंडल की 16 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इनमें चार ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त, दो को शॉर्ट टर्मिनेट, सात को रिशेड्यूल और तीन को रेग्युलेट किया है।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 14235 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस मंगलवार को वाराणसी से नहीं चलाई गई, इसलिए ट्रेन बुधवार को स्टेशन नहीं पहुंचेगी और चार अप्रैल तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा 14307 प्रयागराज संगम-बरेली, 14236 बरेली वाराणसी, 14308 बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस बुधवार से पांच अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

इसके अलावा तीन से पांच अप्रैल तक 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी 90 मिनट टनकपुर से, 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ से 120 मिनट , तीन अप्रैल को 15652 जम्मूतवी गुवाहटी लोहित जम्मूतवी से 65 मिनट, चार अप्रैल को 15076 टनकपुर-शक्तिनगर 90 मिनट, 12332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 65 मिनट, चार और पांच अप्रैल को 15044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम से 65 मिनट देरी से चलाई जाएगी। इसके अलावा 13152 सियलदह एक्सप्रेस, 15910 अवध असम एक्सप्रेस, 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस का संचालन भी प्रभावित रहेगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर महिला मरीजों का हंगामा, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आया नंबर