कासगंज: नगला मंसा में गेहूं की फसल में लगी आग, जलकर राख
कासगंज, अमृत विचार: गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मंसा में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक किसानों और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक दो किसानों पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके का निरीक्षण किया है। क्षति का आंकलन कर आख्या एसडीएम को दी है।
मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे गांव नगला मंशा निवासी किसान सुगढ़ सिंह के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग की विकरालता ने पड़ोसी रनवीर के खेत को भी ले लिया। ग्रामीणों ने अपने श्रोतों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और सूचना दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल वाहन गांव पहुंचा तब तक किसान और ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे, लेकिन आग पर काबू पाते पाते पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
किसानों ने घटना की जानकारी पटियाली के एसडीएम कुलदीप सिंह को दी। एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल शैलेश यादव ने गांव पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। घटना की जानकारी ली और क्षति का आंकलन किया है। लेखपाल ने अपनी जांच आख्या एसडीएम पटियाली को दी है। एसडीएम कुलदीप सिंह का कहना है कि आग लगने का कारण अज्ञात बना हुआ है। पीड़ित किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कासगंज: भीमसेन मंदिर पर लगा परंपरागत सांस्कृतिक मेला, श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना...जमकर हुई खरीदारी