Farrukhabad News: झोपड़ी में लगी आग...गरीब का आशियाना जलकर खाक, लोगों ने बाहर निकलकर बचाई जान

फर्रुखाबाद में झोपड़ी में आग लग गई

Farrukhabad News: झोपड़ी में लगी आग...गरीब का आशियाना जलकर खाक, लोगों ने बाहर निकलकर बचाई जान

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। अमृतपुर थानाक्षेत्र में लगी आग से गरीब की झोपड़ी जल कर राख हो गई। उसमे रखा खाने पीने का सामान नकदी व दो बकरे जिंदा जल गए। गांव मंझा की मड़ैया में मातादीन की झोपड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में  में आग लग गई। आग से हजारों रुपये की नकदी,राशन का सामान व दो बकरों की जिंदा जलकर  मौत हो गई। झोपड़ी मालिक के पास सिर छुपाने की जगह नही है । कई सालों से झोपड़ी ही में पूरे परिवार बसर कर रहाथा। 

आनन-फानन में मातादीन ने परिवार के साथ झोपड़ी से निकल कर जान बचाई । आस पास के लोगों को जगाया और आग पर पानी डाल सभी लोग काबू पाने का प्रयास करने लगे।आग ने चंद मिनटों में विकराल रूप धारण कर झोपड़ी को मलवे में तब्दील कर दिया। 

मातादीन ने बताया की 50 किलो सरसों, 1 कुंतल गेहूं, बर्तन, कपड़े, साइकिल आदि सामान झोपड़ी में जलकर खाक हो गया। 15,000 रुपए की नकदी और दो बकरे भी जलकर खत्म हो गए। वह और उनकी बेटी के लिए झोपड़ी ही उनका घर था, कभी कालोनी नहीं मिली । एसडीएम अमृतपुर रविन्द्र कुमार ने बताया की पीड़ित की नियमानुसार पूरी मदद की जायेगी। अग्नि पीड़ित के भोजन की व्यवस्था फिलहाल ग्राम प्रधान को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...25 हजार का इनामी गिरफ्तार, शहर के विभिन्न थानों में 17 मुकदमें दर्ज