Bareilly News: बीजेपी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के ट्वीट ने मचाई हलचल

Bareilly News: बीजेपी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के ट्वीट ने मचाई हलचल

बरेली, अमृत विचार। भाजपा की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीप्ति भारद्वाज के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समेत कई शीर्ष नेताओं को किए गए ट्वीट रविवार को पूरे दिन पार्टी में हलचल मचाते रहे। 

अलग-अलग ट्वीट कर डॉ. दीप्ति ने आरोप लगाया है कि बरेली में पार्टी प्रत्याशी छत्रपाल सिंह को अकेले अपना प्रचार करना पड़ रहा है। सारे विधायक और संगठन के पदाधिकारी नदारद हैं। उधर, छत्रपाल सिंह ने इसे अफवाह बताते हुए इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

31 as 124_830

भाजपा हाईकमान ने बरेली में आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट काटकर बहेड़ी के विधायक रहे छत्रपाल सिंह गंगवार को प्रत्याशी घोषित किया है। अभी ठीक से चुनाव प्रचार भी शुरू नहीं हुआ है कि इस बीच पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीप्ति भारद्वाज के ट्वीट ने पार्टी में हलचल मचा दी। 

डॉ. दीप्ति भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी 4 यूपी को किए ट्वीट में कहा है, इससे बुरी बात क्या होगी कि भाजपा बरेली प्रत्याशी छत्रपाल जी अकेले अपना प्रचार कर रहे हैं। सारे विधायक, संगठन पदाधिकारी नदारद हैं। इसी से हताश प्रत्याशी ने टिकट सरेंडर करने की बात तक भरी मीटिंग में कर दी।

दूसरे ट्वीट में डॉ. दीप्ति ने कहा है कि बरेली का चुनाव इस बार संगठन नहीं जनता लड़ रही है। यही उपलब्धि है। भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही है। ऐसी अफवाह फैलाने वाले पर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सहारा लेना पड़ सकता है।
उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का पत्र भी चर्चा में

व्यापार मंडल की ओर से मुख्यमंत्री को भेजा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विकास अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि 35 सालों से विनम्र स्वभाव वाले सांसद संतोष गंगवार ने इस सीट को संजोकर रखा। हम व्यापारियों की कड़ी मेहनत से यह सीट लगातार भाजपा के खाते में जाती रही लेकिन छत्रपाल गंगवार को टिकट देकर ठीक नहीं किया गया। उनका व्यवहार व्यापारियों के प्रति अच्छा नहीं है। 

शनिवार को जब वह साथी व्यापारी अनुज गुप्ता, डा. प्रमोद राठौर, असीम जौहरी, विपिन गुप्ता, घासीराम अग्रवाल के साथ जब उनके निवास पर उन्हें बधाई देने गए तो उन्होंने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया। उधर, छत्रपाल सिंह गंगवार ने बताया कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद से उनके यहां बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। व्यापारियों के आने की उन्हें जानकारी नहीं है। उनके यहां जो भी आता है, उसका पूरा सम्मान किया जाता है। ऐसे आरोप निराधार हैं।

ये भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव 2024: 25 से 30 फीसदी बढ़ गया गाड़ियों का किराया...अब प्रत्याशियों को भी खली महंगाई