बरेली: भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल
बरेली,अमृत विचार। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल हो रहे हैं। विभाग ने फरवरी में अनुरक्षण माह मनाया लेकिन मार्च में भी काम पूरे नहीं हो सके हैं। मरम्मत कार्य के नाम पर रोजाना घंटों की बिजली कटौती की जा रही है। शनिवार को किला, महानगर और वनखंडी नाथ क्षेत्र में कई घंटे की बिजली कटौती की गई।
किला उपकेंद्र के पाॅवर ट्रांसफार्मर के प्रोटेक्शन के काम की वजह से साहूकारा, कटघर, बाकरगंज, हुसैन बाग, बानखाना, शास्त्री नगर, स्टेट बैंक कॉलोनी आदि में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रही। इसके अलावा महानगर पार्ट, शहीद भगत सिंह, परवाना नगर, आशुतोष सिटी, वनखंडी नाथ में भी मरम्मत कार्य की वजह से सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की गई।
कुतुबखाना, सिविल लाइंस, मढ़ीनाथ, सुभाषनगर आदि क्षेत्रों में बिजली न आने से लोग परेशान हुए।
ये भी पढ़ें-बरेली: सड़क हादसे में एमबीए छात्र की मौत,साथी घायल