बरेली: कोरोना की धीमी रफ्तार के बाद निजी अस्पतालों में भी शुरू होने लगी ओपीडी

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में सरकार के साथ कदमताल मिलाते हुए रोहिलखंड मेडिकल कालेज में गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया गया। अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की पीड़ा को समझकर रोहिलखंड मेडिकल कालेज नॉन कोविड अस्पताल में ऐसे मरीजों का उपचार बेहतर सुविधाओं के साथ शुरू कर दिया गया है। इस संबंध …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में सरकार के साथ कदमताल मिलाते हुए रोहिलखंड मेडिकल कालेज में गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया गया। अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की पीड़ा को समझकर रोहिलखंड मेडिकल कालेज नॉन कोविड अस्पताल में ऐसे मरीजों का उपचार बेहतर सुविधाओं के साथ शुरू कर दिया गया है।
इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारी डा. फैज शमसी ने बताया कि कालेज प्रशासन ने अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए उपचार की सुविधा शुरू कर दी है। मरीजों को नॉन कोविड अस्पताल में पहले से बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके लिए नॉन कोविड अस्पताल में ओपीडी चलाई जा रही है। यह ओपीडी सुबह 8 बजे से अपराह्नन 3 बजे तक चलेगी।
इसके साथ ही यहां हर रविवार और त्योहार के दिन भी मरीज जांच करा सकेंगे। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा समस्त रोगों का उपचार प्रतिदिन किया जा रहा है। बताया कि रोहिलखंड मेडिकल कालेज व हॉस्पिटल में आयुष्मान, ईएसआई, ईसीएसएच, सीजीएचएस, आईवीआरआई के तहत सभी सुविधाएं मौजूद हैं।