रुद्रपुर: ओवरलोड ट्रक के पलटने से छात्र नेता धन सिंह की मौत

रुद्रपुर/किच्छा, अमृत विचार। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता रहे और छात्रसंघ चुनाव के चाणक्य कहे जाने वाले धन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर हल्द्वानी की ओर जा रहे थे।
अचानक बाईपास मार्ग पर रेता-बजरी से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया और नीचे दबकर छात्र नेता की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की खबर मिलते ही घटनास्थल पर छात्रों का जमावड़ा लग गया।
जानकारी के अनुसार जवाहर नगर नगला पंतनगर निवासी 45 वर्षीय छात्र नेता धन सिंह मेहर अपने दोस्त रामपुर यूपी निवासी इस्लाम के साथ बाइक संख्या यूके-06 एक्स-9125 से पहले किच्छा गए और किच्छा-हल्द्वानी बाईपास मार्ग पर हल्द्वानी की ओर जा रहे थे कि अचानक काली मंदिर के समीप रेता-बजरी से भरा ओवरलोड दस टायरा ट्रक संख्या यूके- 06 सीबी-4647 अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिसके चलते बाइक ट्रक के नीचे दब गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने नीचे दबे बाइक सवारों को निकालने का काफी प्रयास किया। मगर ट्रक की टक्कर से बिजली का खंभा भी गिर गया। जिससे करंट आने से लोग हिम्मत नहीं जुटा पाए।
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा और बिजली विभाग के एसडीओ डीसी गुरुरानी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने विद्युत सप्लाई कटवाई तो पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रक के नीचे दबे छात्र नेता सहित सहयोगी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने छात्र नेता धन सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक को हल्द्वानी रेफर कर दिया। हादसे के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गए।
छात्र नेता की मौत की खबर तराई भाबर में आग की तरह फैली और छात्र नेता सहित डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, किच्छा विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।