बरेली: आज से फिर करवट लेगा मौसम, दो दिन बूंदाबांदी के आसार

गुरुवार को पारा 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

बरेली: आज से फिर करवट लेगा मौसम, दो दिन बूंदाबांदी के आसार

बरेली, अमृत विचार। मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला। जिले में गुरुवार को तेज धूप और बादल छाए रहने से उमस भरी गर्मी हुई। इससे अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज यानि 29 और 30 मार्च को बादल छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके अलावा बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई है।

दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, न्यूतनम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29 और 30 मार्च को बूंदाबांदी के साथ छिटपुट वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी। इससे गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान होने की संभावना है। इस दौरान किसान सिंचाई और दवा के छिड़काव से बचें।

ये भी पढ़ें- बरेली: होली के बाद से बढ़ रहे सीने में दर्द और वायरल फीवर के मरीज, जानें डॉक्टर की सलाह