अयोध्या: आलू खाने के चक्कर में मुश्किल में फंसा सांड, गले में अटकी साइकिल

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अजीब घटना हुई। आलू मंडी के क्षेत्र में मुंह मार रहा एक सांड अजीब मुसीबत में फंस गया। सांड के गले में साइकिल अटक गई। जिससे पीछा छुड़ाने के लिए वह इधर-उधर घूमता रहा। क्षेत्र में इस प्रकरण की को लेकर काफी चर्चा …
अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अजीब घटना हुई। आलू मंडी के क्षेत्र में मुंह मार रहा एक सांड अजीब मुसीबत में फंस गया। सांड के गले में साइकिल अटक गई। जिससे पीछा छुड़ाने के लिए वह इधर-उधर घूमता रहा। क्षेत्र में इस प्रकरण की को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
बताया गया कि रोज की तरह कुमारगंज थाना क्षेत्र के आलू मंडी में एक छोटा सांड इधर उधर मुंह मार रहा था। इसी दौरान उसकी गर्दन साइकिल में उलझ गई और साइकिल उसके गले में फंस गई। फिर क्या था सामने साइकिल से पीछा छुड़ाने के लिए फटकना शुरू कर दिया लेकिन उसकी एक न चली। गर्दन में साइकिल को फसाए इधर-उधर दौड़ता रहा। अंत में बेहाल होकर बैठ गया।