कानपुर में कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी से ससुराल में हैवानियत; हनीमून में नशे की दवा दी, कई-कई दिनों तक भूखा रखा

ससुराली 50 लाख रुपये और लग्जरी कार मांग रहे हैं

कानपुर में कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी से ससुराल में हैवानियत; हनीमून में नशे की दवा दी, कई-कई दिनों तक भूखा रखा

कानपुर, अमृत विचार। कोहना थानाक्षेत्र में रहने वाले शहर के नामचीन कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी ने पति समेत ससुरालीजनों पर टार्चर करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि पति ने खुद को सीए बोलकर शादी रचाई। हनीमून में नशे की दवा दी, कई-कई दिनों तक भूखा रखकर करंट लगाकर मारने की कोशिश की। ससुराली 50 लाख रुपये और लग्जरी कार मांग रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

आर्यनगर चौराहे के पास बड़े कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एलके बुधवार रहते हैं। उनकी पत्नी ऋतु बुधवार स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। डॉक्टर दंपति ने बेटी अनन्या की शादी पांच दिसंबर 2021 को गुहावाटी निवासी विवेक भंसाली से की थी। अनन्या ने दर्ज एफआईआर में बताया कि शादी के बाद ससुरालीजन और दहेज मांगते थे। पति हनीमून पर ले गया तो सास-ससुर साथ गए थे। 

आरोप है, कि खाने में नशीली दवाएं देने लगे। कई-कई दिनों तक भूखा रखा गया। ससुरालीजनों ने बताया था कि पति विवेक चार्टेड अकाउंटेंट हैं, लेकिन वह बात झूठ थी। पति अक्सर कोई दवा खिला देता था कि जिससे गर्भ खराब हो जाता था। पति और ससुरालियों ने करंट लगाकर मारने की कोशिश की। पति ने बालकनी से धक्का दिया। इसके बाद उन्हें 26 मार्च 2025 को ससुराल से भगा दिया। 

इस संबंध में कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के अनुसार पीड़िता अनन्या की तहरीर पर पति विवेक भंसाली, ससुर नरेंद्र कुमार भंसाली और सास कुसुम देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, जहर देकर मारने की कोशिश करना, पत्नी के साथ क्रूरता करना और गर्भपात कराने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चांदी सस्ते होते ही बाजार से हुई गायब...बुलियन खरीदने वालों को दो दिन की वेटिंग