बास्केटबाल में शानदार प्रदर्शन कर यूपी टीम ने जीत से किया आगाज, प्रथम ऑल इंडिया पुलिस हैंडबाल क्लस्टर का आयोजन

बास्केटबाल में शानदार प्रदर्शन कर यूपी टीम ने जीत से किया आगाज, प्रथम ऑल इंडिया पुलिस हैंडबाल क्लस्टर का आयोजन

लखनऊ, अमृत विचार: प्रथम ऑल इंडिया पुलिस हैंडबाल और बास्केटबाल क्लस्टर के तहत सोमवार को बास्केटबाल में यूपी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत से आगाज किया। महानगर स्थित 35 वी बटालियन पीएसी के बास्केटबाल कोर्ट पर खेले गए यूपी के पुरुष और महिला मुकाबले में दोनों टीमों ने जीत दर्ज की। बास्केटबॉल पुरुष वर्ग के मुकाबलों में यूपी ने तेलंगाना को 83-37 अंकों के अंतर से शिकस्त दी। वहीं महिला वर्ग में भी यूपी के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा। यूपी ने दिल्ली को 54-38 अंकों के अंतर से हराया। पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबलों में सीआरपीएफ ने उड़ीसा को 81-42, महाराष्ट्र ने जम्मू एंड कश्मीर को 69-58, हरियाणा ने पं. बंगाल को 70-61 अंकों अंतर से शिकस्त दी।

हैंडबाल में महाराष्ट्र और पंजाब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर बिखेरा जलवा

महाराष्ट्र और पंजाब के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हैंडबॉल के पुरुष वर्ग में पूरे अंक हासिल किए। महाराष्ट्र ने त्रिपुरा को 44-26 और पंजाब ने हरियाणा को 42-17 से बुरी तरह हराया। 32वीं वाहिनी पीएसी के हैंडबॉल कोर्ट में सोमवार से शुरू हुए प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों में सीआईएसएफ ने छत्तीसगढ़ को 46-11, आईटीबीपी ने हिमाचल प्रदेश को 27-23, तमिलनाडु ने झारखंड को 27-23, तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 41-23, राजस्थान ने जम्मू कश्मीर को 37-27 और बीएसएफ ने तेलंगाना को 49-14 से पराजित किया। महिला हैंडबॉल के मुकाबलों के राजस्थान ने झारखंड को 42-1, पंजाब ने महाराष्ट्र को 30-6, एसएसबी ने तमिलनाडु को 34-12 और मणिपुर ने हिमाचल प्रदेश को 20-8 से हरा कर पूरे अंक बटोरे।

यह भी पढ़ेः राजधानी में मंदिरों के सौन्दर्यीकरण पर खर्च होंगे 41 करोड़ 92 लाख 34 हजार, सुल्तानपुर में भी विकसित होंगी पर्यटन सुविधाएं

ताजा समाचार

कानपुर में बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत: फुटपाथ पर सो रही महिला को वाहन ने कुचला  
बदायूं: टूटी हाईटेंशन लाइन ने ली किसान की जान, मक्का की रखवाली कर लौट रहा था घर
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट हुआ बॉलीवुड, हमले के आरोपियों को मुहतोड़ जवाब देने की बात 
शाहजहांपुर: इमरजेंसी खिड़की खुलने से हुआ हादसा, सड़क पर गिरकर बस के नीचे आई बच्ची
परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी ने गर्मजोशी से किया स्वागत
पीलीभीत: 13 माह की शानदार पारी के बाद लखनऊ SSF भेजे गए IPS अविनाश पांडेय, अब अभिषेक यादव नए SP