लाल खून के ‘नीले मंजर’ से लिखी जा रही रिश्तों की कहानी, उत्तर प्रदेश में बढ़ रहीं रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदातें

लाल खून के ‘नीले मंजर’ से लिखी जा रही रिश्तों की कहानी, उत्तर प्रदेश में बढ़ रहीं रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदातें

डी.पी.शुक्ल, लखनऊ, अमृत विचार: ‘नीला ड्रम’ हर किसी की जुबां पर है। रिश्ता सात जन्मों वाला हो या बाप-बेटे का। अपने अपनों का खून बहाने से हिचक नहीं रहे। उदाहरण चंद ही सही लेकिन मौजूदा दौर में सिलसिलेवार हैं। प्रदेश में घटित हालिया इस तरह की कई घटनाओं ने संबंधों को कलंकित कर दिया है। एक ओर दरिन्दे पिता ने बच्चों के खून से हाथ धोए, वहीं अवैध संबंधों के शक में पत्नी ने पति और पति ने पत्नी की हत्या कराकर दी।

इस वर्ष अब तक की सबसे चर्चित घटना मेरठ में 18 मार्च को हुई। अगले जन्म में साथ होने की कसम खाकर लव मैरिज करने वाली मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ कुमार उम्र 29 की निर्मम हत्या ही नहीं की, बल्कि उसके शव को टुकड़ों में काटकर उसे नीले ड्रम में भर दिया। इसी तरह 4 अप्रैल को गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 15 में नुरुल्लाह हैदर ने अपनी इंजीनियर पत्नी की हथौड़े से वारकर उसकी जान ले ली।

बताया जाता है कि अवैध संबंध के शक में वारदात का अंजाम देकर नुरुल्लाह सेक्टर 20 कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए सरेन्डर कर दिया। 27 मार्च को शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाली घटना हुई जहां पर एक पिता ने पारिवारिक कलह के चलते अपने चार बच्चों के खून से हाथ धो डाला। बताया जाता है कि रोजा थानाक्षेत्र के ग्राम मानपुर चचरी में राजीव नामक व्यक्ति ने अपने बच्चों- स्मृति, कीर्ति, प्रगति और ऋषभ की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली।

इस साल पहली जनवरी का दिन राजधानी के लिए अच्छा नहीं रहा। यहां नाका अन्तर्गत स्थित सरनजीत होटल में एक व्यक्ति ने बेटे के साथ मिलकर पत्नी और चार बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। पत्नी अस्मा और बच्चों- आलिया, अलसिया, अक्सा तथा रहमीन की हत्या करने वाला बदर तो मौके से भाग निकला, लेकिन उसका बेटा अरशद गिरफ्तार होकर जेल गया। हालांकि बाद में बदर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इसी तरह ठाकुरगंज क्षेत्र में अवैध संबंध में बाधा बनने से नाराज पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर अपने खस्ता विक्रेता पति शत्रोहन राठौर को रास्ते से हटाने की न केवल खूंखार योजना बनायी, बल्कि उसका कत्ल करा दिया। पुलिस ने तीनों अरापियों को जेल की सलाखों तक पहुंचाकर घटना का खुलासा किया। ऐसी घटनाएं बानगी मात्र हैं, इस तरह की यूपी में कई और जघन्य हत्या की वारदातें हुई, जो पवित्र रिश्तों को शर्मसार कर देने वालीं रहीं।

- कृष्णानगर लखनऊ में अवैध संबंध के शक में पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या उसकी पत्नी भावना ने अपने भाई से करा दी।

- उन्नाव के लालमनखेड़ा में प्रेमिका के आदेश पर वीरेन्द्र नामक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों-मंयक, हिमान्शी, हिमांक और मान्सी का अपने हाथों से बेरहमी से कत्ल कर दिया।

- कानपुर में अपने शिक्षक पति राजेश गौतम की हत्या उसी की पत्नी उर्मिला कुमारी ने प्रेमी शैलेन्द्र से करा दी।

- ठाकुरगंज लखनऊ में एक फिजियोथिरेपिस्ट ने अपनी पत्नी सन्ध्या साहू की गला काटकर उसे मौत के घाट उतारा।

- बरेली के शाही थानाक्षेत्र के गौतिया गांव में प्रेम प्रसंग के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव पुआल डालकर जलाया।

यह भी पढ़ेः केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में निशुल्क होगी पढ़ाई, बस देनी होगी 300 रुपए की मेस फीस

ताजा समाचार

Hero MotoCorp: इस बड़ी वजह के चलते हीरो मोटोकॉर्प ने चार संयंत्रों में रोका उत्पादन
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कानपुर से किया किनारा; पहले कई मामलों को लेकर कानपुर में कई बार हो चुका माहौल खराब
पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर CBI की रेड, बोली AAP- डर के कारण रची गयी साजिश
Kanpur; निलंबित ACP मोहसिन खान IIT से निष्कासित: छात्रा ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, बोली- खुद को अविवाहित बताकर की दोस्ती
नीरज चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका में मचाया धमाल, 84.52 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर शीर्ष स्थान हासिल किया
कर्नाटक सरकार जाति जनगणना रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल में चर्चा करेगी और फैसला लेगी: खरगे