Kanpur में जेल से छूटे दबंगों ने चाकू लेकर युवती को दौड़ाया: धोखाधड़ी का मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दी, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के मामले में जेल से छूटे दबंगों ने मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए युवती को चाकू लेकर दौड़ा लिया। पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

कल्याणपुर के बैरी गांव निवासी प्रियंका पटेल के मुताबिक पिता सुनील पटेल के निधन के बाद उसके चाचा अरविंद कुमार ने धोखाधड़ी कर तथाकथित भू माफिया डॉ विनय वर्मा के साथ मिलकर उसकी जमीन हड़प ली थी। इस मामले में उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कल्याणपुर पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया था। आरोप है कि गत 17 जून 2024 को जेल से छूटने के बाद अरविंद व उसके बेटे ऋषभ ने मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए युवती की हत्या के इरादे से उसे चाकू लेकर दौड़ा लिया था। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में पत्रक जमीन को लेकर विवाद है, फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में रागिनी नायक बोलीं- ज्वलंत मुद्दों को हल करने में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल, सोनिया-राहुल पर चार्जशीट को बताया विशुद्ध राजनीतिक षडयंत्र

 

संबंधित समाचार