लखीमपुर खीरी: गुलरिया चीनी मिल में करंट लगने से मजदूर की मौत, हाईवे किया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजुआ, अमृत विचार। गुलरिया चीनी मिल के जैविक प्लांट में काम करते समय मंगलवार की शाम एक मजदूर को करंट लग गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सीएचसी बिजुआ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने गुलरिया गांव के सामने लखीमपुर-भीरा मार्ग पर जाम लगा दिया और चीनी मिल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। तब जाकर करीब आधे घंटे बाद जाम खुल सका। 

गांव नौसर जोगी निवासी मूलचंद का पुत्र विशाल (25) गुलरिया चीनी मिल के जैविक प्लांट पर मजदूरी करता था। मंगलवार को भी वह ड्यूटी कर रहा था। बताते हैं कि प्लांट में खुले पड़े तार की चपेट में आने से उसे करंट लग गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसकी सूचना मिलती ही चीनी मिल के कई अफसर भी मौके पर पहुंच गए। साथी मजदूरों के साथ उसे आनन-फानन में सीएचसी बिजुआ लाया गया, जहां डॉक्टर ने मजदूर विशाल को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएचसी पहुंचे। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। इधर हादसे से नाराज बडी संख्या में ग्रामीणों ने गांव गुलरिया में लखीमपुर-भीरा हाईवे पर जाम लगा दिया और चीनी मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 

प्रदर्शनकारी अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जाम लगने के कारण हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, चौकी इंचार्ज पड़रिया और बिजुआ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित भीड़ को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तब जाकर लोग शांत हुए और करीब आधे घंटे बाद जाम खुल सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि  जाम खुलवा दिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार वाले यदि कोई तहरीर पुलिस को देते हैं, तो जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

संबंधित समाचार