बदायूं: आदेश का अनुपालन न करने पर बिल्सी कोतवाल तलब, 6 अप्रैल तक मांगा लिखित जवाब

बदायूं: आदेश का अनुपालन न करने पर बिल्सी कोतवाल तलब, 6 अप्रैल तक मांगा लिखित जवाब

बदायूं, अमृत विचार। सीजेएम मोहमद साजिद ने प्रभारी निरीक्षक बिल्सी को आदेश का अनुपालन न करने पर तलब किया है। 6 अप्रैल 2024 तक लिखित जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। जवाब न देने पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना किए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

कोतवाली बिल्सी में सरकार बनाम सौदान सिंह की एनसीआर दर्ज की गई थी। इस मामले में सीजेएम ने नोटिस जारी किया था। पूछा था कि इस प्रकरण में हस्तलिखित नकल दाखिल की गई थी। जिस पर किसी के हस्ताक्षर नहीं है। 2 सितंबर 2023 को सीजेएम ने प्रभारी निरीक्षक को आदेश किया था कि एनसीआर की सत्यापित प्रति न्यायालय मे दाखिल करें। फिर भी थाना प्रभारी द्वारा न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। कोर्ट ने माना थाना प्रभारी ने जानबूझकर आदेश की अवहेलना की है। जो घोर आपत्तिजनक है। यह मामला साक्ष्य में चल रहा है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, चार लोगों पर FIR...मुख्य आरोपी गिरफ्तार