लखीमपुर खीरी: सोते रहे घर वाले चोर बटोर ले गए नकदी और जेवर, सुबह उठे तो उड़े होश 

सहरी खाने के लिए उठे परिजन तो हुई जानकारी 

लखीमपुर खीरी: सोते रहे घर वाले चोर बटोर ले गए नकदी और जेवर, सुबह उठे तो उड़े होश 

खीरी टाउन (लखीमपुर खीरी), अमृत विचार। थाना व कस्बा खीरी के मोहल्ला बुखारी टोला में चोर बुधवार की रात एक घर में घुस गए और कमरे में रखी सेफ (अलमारी) आदि का ताला तोड़ दिया और 65 हजार रुपये की नकदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। परिवार वाले जब सहरी खाने के लिए तड़के जागे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। घर मालिक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

मोहल्ला बुखारी टोला निवासी रईस उर्फ पप्पू दाल वाले ने बताया कि बुधवार की देर शाम करीब 08:15 बजे वह और उसके परिवार के सभी लोग तराबी सुनने मस्जिद पर गए थे। उसके बाद वापास घर आए और मुख्य दरवाजे पर ताला डालकर रोज की तरह कमरे में जाकर सो गए। रात में किसी समय चोर छत के सहारे घर में घुस आए और कमरे में रखी सेफ आदि का ताला तोड़ दिया। 

परिवार के लोग सहरी के वक्त करीब तीन बजे जब सोकर उठे तो देखा कि पास वाले कमरे में रखी सेफ का ताला टूटा पड़ा था। कमरे और सेफ में रखा सामान बिखरा पड़ा था। यह देख सभी के होश उड़ गए। चोरी की सूचना मिलते ही मोहल्ले में चोरों की दहशत व्याप्त हो गई। आसपास के तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। 

वहीं, मकान मालिक ने बताया कि चोर अलमारी में रखी एक सोने की चेन, दो जोड़ी सोने के बुंदे, दो जोड़ी चांदी की पायल, तीन सोने की अंगूठी और 65 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। वहीं मोहल्ले के लोगों ने पुलिस पर गस्त न करने का आरोप लगाया है। 

उनका कहना है कि पुलिस की सुस्ती के कारण कस्बे में चोर सक्रिय हैं। पुलिस घटना का सही खुलासा करे और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: अवैध ढंग से बस में रखकर ले जाई जा रही 14 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, चालक और परिचालक गिरफ्तार

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: पूर्व CM अखिलेश यादव के गृहजिले में कल गरजेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह...इतने लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
Unnao: युवक ने घर के पास से गुजर रही युवती को बनाया बंधक; पुलिस महकमे में उड़ी अपहरण की सूचना
अमेरिकी तस्कर बनमीत का भाई परविंदर हल्द्वानी से गिरफ्तार, मनी ट्रेल की पुष्टि के बाद ईडी ने पकड़ा
बरेली: ब्रेकअप के बाद युवाओं में बढ़ रही एडजस्टमेंट डिसऑर्डर की बीमारी, जानें डॉक्टर की सलाह
रेलवे फाटक पर ट्रेन गुजरने के दौरान चपेट में आया फल विक्रेता, मौके पर मौत
यह धर्म युद्ध है, एक बहू के सिन्दूर को बचाने का समय है, जानिए धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने ऐसा क्यो कहा...